scorecardresearch
 

राहुल गांधी पर और तल्ख हुए अखिलेश, कहा- कांग्रेस और BJP में कोई फर्क नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुझे नहीं पता. कांग्रेस बीजेपी को कम रोकना चाहती है अपनी पार्टी ज्यादा बनाना चाहती है. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे. पिछली बार की तरह इस बार भी SP-BSP गठबंधन गोरखपुर की सीट पर बीजेपी को पटखनी देने की रणनीति बना रहा है. इसी पर अखिलेश यादव से खास बातचीत की आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक ने.

सवाल- पिछली बार आपने बीजेपी को हरा दिया था. इस बार गोरखपुर और उत्तर प्रदेश का चुनाव आप कैसा देखते हैं?

जवाब- जनता का चुनाव है. जनता ने मन बनाया हुआ है कि गठबंधन के पक्ष में समर्थन करेंगे. पहले चरण से सही दिख रहा है कि गठबंधन के पक्ष में किसान, गरीब, मजदूर और व्यापारी समर्थन कर रहा है. बीजेपी अपने वादे भूल चुके हैं. भारत छोड़कर कितने उद्योगपति कालाधन लेकर भाग गए.

सवाल- एक तरफ आपने चौकीदार कहा और दूसरी तरफ ठोकोदार कहा.

Advertisement

जवाब- मुख्यमंत्री जी ने सदन में कहा कि पुलिस को मैं कहता हूं ठोक दो. ये भाषा किसी चयनित सीएम की नहीं हो सकती. इसलिए मैंने कहा कि चौकीदार हटाना है तो ठोकोदार भी हटाओ. आजमगढ़ में राजभर थे उसकी जान चली गई. नोएडा में एक यादव की जान चली गई. मेरठ में गुर्जर मारे गए. सरकार को मानवाधिकार ने नोटिस दिया है कोई हमने नोटिस नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से एनकाउंटर पर रिपोर्ट मांगी है.

सवाल- आपने कहा मायवती पीएम होंगी और आप सीएम होंगे?

जवाब- मैंने कहा कि आने वाले समय में गठबंधन तय करेगा देश का प्रधानमंत्री कौन बने. गठबंधन चाहता है कि देश का नया प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री तो कोई कहीं से भी बन सकता है, लेकिन पीएम अगर यूपी से बने तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती. देश का प्रधानमंत्री तय होगा परिणाम आने के बाद.

सवाल- 21 को मीटिंग हो रही है जिसमें गैर बीजेपी नेता जुट रहे हैं?

जवाब- ये मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन जो भी बातचीत होगी वो 23 मई के बाद होगी.

सवाल- कांग्रेस को आप कैसे देखते हैं. क्या कांग्रेस चुनाव लड़ रही है या सिर्फ वोट काटने का काम कर रही है?

जवाब- कांग्रेस पार्टी का मुझे नहीं पता. कांग्रेस बीजेपी को कम रोकना चाहती है अपनी पार्टी ज्यादा बनाना चाहती है. इसलिए बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है.

Advertisement
Advertisement