scorecardresearch
 

सत्यपाल मलिक पर गरजे कांग्रेस के संजय निरुपम, बोले- सभी राज्यपाल चमचे होते हैं

संजय निरुपम के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक थे, जिन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताने पर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. निरुपम ने बयान में कहा, जितने भी देश में गवर्नर हैं, सब सरकार के चमचे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम

Advertisement

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शनिवार को विवादास्पद बयान दिया, उन्होंने कहा कि सभी राज्यपाल सरकार के चमचे होते हैं. संजय निरुपम के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक थे, जिन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताने पर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. निरुपम ने बयान में कहा, ''जितने भी देश में गवर्नर हैं, सब सरकार के 'चमचे' हैं. सत्यपाल मलिक भी चमचे हैं. राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाला मामले में विभिन्न अदालतों से क्लीन चिट मिल चुकी है. उन्हें क्लीन चिट देने वालों में मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हैं.''

निरुपम ने आगे कहा, ''जब नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहा तो उनकी जमकर आलोचना हुई. बाद में उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा. ऐसा लग रहा है सत्यपाल मलिक नरेंद्र मोदी की चापलूसी कर रहे हैं. चमचागिरी कर रहे हैं ताकि उनकी कुर्सी बची रहे.'' निरुपम ने कहा, 'गवर्नरों को अपनी कुर्सी की गरिमा और सम्मान बनाए रखना चाहिए और उसके मुताबिक ही काम करना चाहिए.'' गुरुवार को मलिक ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि पूर्व पीएम राजीव गांधी कथित तौर ''कुछ लोगों के प्रभाव के तहत'' बोफोर्स घोटाले में शामिल थे. मलिक ने बयान में कहा, ''शुरुआत में वह अच्छे थे लेकिन कुछ सहयोगियों के प्रभाव में आकर वह बोफोर्स मामले में शामिल हो गए. चाहे वह उनके परिवार के हो या बाहरी. वो कौन थे मैं नाम नहीं लूंगा.''

Advertisement

क्या था मामला

4 मई को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था. कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि तुम्हारे पिता को उनके राजदरबारी 'मिस्टर क्लीन' बताते हैं लेकिन उनकी जिंदगी का अंत 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के तौर पर हुआ.

पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने उनकी आलोचना की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा. सप्रेम." कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ''शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया.''

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement