लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में हलचल बढ़ रही है. एक तरफ जहां पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है, तो वहीं गुजरात कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकोर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भी अटकलें तेज हैं. इन्हीं अटकलों के बीच अल्पेश ठाकोर ने अपने समर्थकों की बड़ी बैठक बुलाई है.
अल्पेश अपनी ‘क्षेत्रीय ठाकोर सेना’ के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में वह फैसला ले सकते हैं कि क्या वह कांग्रेस के साथ बने रहें या फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हों. गुजरात की राधनपुर सीट से विधायक अल्पेश ठाकोर गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में आए थे. हालांकि, बीते कुछ समय से ही उनके नाराज़ होने की खबरें थीं.
कौन हैं अल्पेश ठाकोर?
गुजरात के युवा ओबीसी नेताओं में शामिल अल्पेश ठाकोर गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए थे. तब अल्पेश, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल बनी थी. चुनाव से ऐन पहले अल्पेश ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
कांग्रेस की ओर से उन्हें बिहार का सह-प्रभारी बनाया गया था और लगातार पार्टी में उनका कद बढ़ रहा था. लेकिन बीते दो-तीन महीनों से ही अटकलें थीं कि वह कांग्रेस से नाराज़ हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अल्पेश की ओर से उनकी और उनके समुदाय की अनदेखी का आरोप लगाया गया था. हालांकि, कुछ समय पहले अल्पेश ने बीजेपी में जाने की अटकलों को नकारा था.
पिछले साल गुजरात में बिहार समेत उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी अल्पेश चर्चा में आए थे. तब उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था, हालांकि उन्होंने इस बात से नकारा था.
कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं हार्दिक!
गुजरात की इस युवा तिकड़ी के दूसरे साथी और बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि हार्दिक पटेल आने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात की जामनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.