scorecardresearch
 

कांग्रेस छोड़ BJP में आ सकते हैं अल्पेश, गुजरात डिप्टी CM से की मुलाकात

अल्पेश ठाकोर राज्य के उभरते हुए ओबीसी नेता हैं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वह चर्चा में आए थे. विधानसभा चुनाव में अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक की तिकड़ी ने बीजेपी की नाक में दम कर दिया था.

Advertisement
X
नितिन पटेल से मिले अल्पेश ठाकोर
नितिन पटेल से मिले अल्पेश ठाकोर

Advertisement

लोकसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया हो लेकिन देश में राजनीतिक उथल-पुथल अभी रुकी नहीं है. चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले अल्पेश ठाकोर ने सोमवार को गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

चुनाव से पहले भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि जल्द ही अल्पेश ठाकोर अपने तीन-चार अहम साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सोमवार को नितिन पटेल के साथ उनकी बैठक करीब 1 घंटे तक चली थी. अल्पेश ठाकोर राज्य के उभरते हुए एक ओबीसी नेता हैं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वह चर्चा में आए थे. विधानसभा चुनाव में अल्पेश-जिग्नेश-हार्दिक की तिकड़ी ने बीजेपी की नाक में दम कर दिया था. अल्पेश ठाकोर अभी गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं.

Advertisement

विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उनके नाराज़ होने की खबरें भी आई थीं. जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.दरअसल, अल्पेश की ठाकोर सेना लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट न मिलने के कारण नाराज थी. यही वजह है कि उनके समर्थकों की तरफ से लगातार उनपर कांग्रेस छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था.

गौरतलब है कि पाटीदार आंदोलन के वक्त उनके जोड़ीदार रहे हार्दिक पटेल भी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. उनके भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन अदालत की तरफ से रोक लगने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे. 2017 में गुजरात में जो विधानसभा चुनाव हुआ था, उससे पहले पाटीदार आंदोलन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. इस आंदोलन की अगुवाई हार्दिक-जिग्नेश-अल्पेश ने ही की थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement