scorecardresearch
 

अल्पेश को विधायक पद से हटाने के लिए गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा सचिव को लिखा पत्र

कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गुजरात कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. अल्पेश को विधायक पद से हटाने के लिए कांग्रेस के दो नेताओं ने विधानसभा सचिव को चिठ्ठी लिखी है.

Advertisement
X
अल्पेश ठाकोर
अल्पेश ठाकोर

Advertisement

गुजरात के राघनपुर से कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से हटाने के लिए गुरुवार को गुजरात कांग्रेस के दो नेताओं ने विधानसभा सचिव को चिठ्ठी लिखी है. दोनों नेताओं ने कहा कि अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए उन्हें विधायक पद से हटाने के लिए आवेदन किया गया है.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेसी नेताओं पर पक्षपात और पार्टी में सम्मान ना मिलने की बात कहकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के लिए बनसाकांठा और उंझा सीट पर प्रचार भी किया था.

अब लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी हरकतें करने को लेकर उन्हें विधायक पद से हटाने की मांग की गई है. वहीं, अल्पेश ने कहा था कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वह लोगों कि सेवा के लिए विधायक बने रहेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी के इस आवेदन के बाद एक से दो दिन में विधानसभा सचिव द्वारा कार्रवाई की जाएगी और अल्पेश को विधायक पद से हटाया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता अल्पेश ठाकोर 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 10 अप्रैल 2019 को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि ठाकोर समाज को कांग्रेस की ओर से अपमान और धोखा मिला है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement