scorecardresearch
 

Amalapuram Lok Sabha Chunav Result 2019: YSR कांग्रेस की चिंता अनुराधा जीतीं

आंध्र प्रदेश की वीआईपी सीट मानी जाने वाली अमलापुरम से YSR कांग्रेस की चिंता अनुराधा ने जीत दर्ज की. उन्हें 481358 वोट मिले. चिंता अनुराधा ने टीडीपी के हरीश मधुर को 39966 वोटों से हराया. हरीश मधुर को 442774 वोट मिले.

Advertisement
X
Lok Sabha Chunav Amalapuram Result 2019
Lok Sabha Chunav Amalapuram Result 2019

Advertisement

आंध्र प्रदेश की वीआईपी सीट अमलापुरम पर YSR कांग्रेस की चिंता अनुराधा ने दमदार प्रदर्शन किया. उनकी टक्कर टीडीपी की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी के बेटे हरीश मधुर से थी. चिंता अनुराधा ने टीडीपी के हरीश मधुर को 39966 वोटों से मात दी. बता दें कि यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 83.67 फीसदी वोट पड़े थे.

ये प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे  ?

इस सीट पर टीडीपी की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी के बेटे हरीश मधुर प्रत्याशी थे. जनसेना से डीएमआर शेखर और कांग्रेस जंगा गौतम उम्मीदवार थे. यहां से बीजेपी के वेमा मानेपल्ली भी सियासी रण में थे. उनके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के चिंता अनुराधा मैदान में थी.

1AYYAJI VEMA MANEPALLIBharatiya Janata Party11358158115160.94
2GANTI HARISH MADHUR (BALAYOGI)Telugu Desam442774257344534736.18
3CHINTA ANURADHAYuvajana Sramika Rythu Congress Party481358395548531339.43
4JANGA GOUTHAMIndian National Congress78403878780.64
5CHELLE RAJANIJana Jagruti Party1228012280.1
6PANTHAGADA VIJAYA CHAKRAVARTHYRepublican Party of India (Khobragade)1801018010.15
7MURALIKRISHNA KANDERIIndia Praja Bandhu Party1801118020.15
8MORTHA SIVA RAMA KRISHNAPyramid Party of India1946419500.16
9D M R SEKHARJanasena Party253271157725484820.7
10REVU SUDHAKARIndependent2770127710.23
11NOTANone of the Above1640841164491.34

Advertisement
Total 122255583481230903

पहले चरण में राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया था. आज लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. इस सीट पर मतदान के दौरान ईवीएम खराबी की भी शिकायतें सामने आई थीं.  गौरतलब है कि आंध्र में TDP अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, YSR कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ ही अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना रेस में हैं.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

अमलापुरम सीट का इतिहास

अमलापुरम लोकसभा सीट का इतिहास बेहद दिलचस्प है. इस सीट पर शुरुआती दो आम चुनावों (1952 और 1957 लोकसभा चुनाव) को जीतने वाली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) वर्तमान में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है. वहीं, 1982 से पहले लगातार 5 बार आम चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को टीडीपी के आने से बड़ा झटका लगा और उसके वोट में काफी गिरावट आई.

टीडीपी का गठन 1982 में हुआ और इसके बाद हुए 9 आम चुनावों में कांग्रेस को 4 बार ही कामयाबी मिल सकी. वहीं, टीडीपी ने 5 बार जीत का परचम लहराया. इस सीट पर 1984 में टीडीपी, 1989 में कांग्रेस, 1991 में टीडीपी, 1996 में कांग्रेस, 1998 और 1999 में टीडीपी, 2004 और 2009 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में मोदी लहर के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली टीडीपी ने यहां जीत हासिल की.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement