scorecardresearch
 

रामपुर पहुंचे अमर सिंह, आजम खान को लंगोट नापने की दी चुनौती

आजम खान द्वारा जयाप्रदा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अमर सिंह ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दयाशंकर पांडे ने मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी. सबने इसका विरोध किया. मैं मायावती, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, महबूबा, वृंदा करात इन सभी महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि वे इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रही हैं.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

Advertisement

सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह शुक्रवार को रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा का प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान के खिलाफ जमकर बरसे. जयाप्रदा को लेकर दिए गए आजम खां के बयान पर अमर सिंह ने कहा कि मायावती, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और महबूबा मुफ्ती जैसी महिलाएं क्यों चुप हैं. उन्हें इस पर बोलना चाहिए.

आजम खान पर सवाल किए जाने पर अमर सिंह ने कहा, 'मैं क्षत्रिय हूं और मरते दम तक लड़ूंगा.' मुलायम सिंह और मायावती के मैनपुरी में मंच साझा करने पर अमर सिंह ने कहा कि ये (मुलायम सिंह यादव) वही हैं जो बोलते हैं कि लड़के हैं दिल मचल जाता है, गलती हो जाती है. गेस्ट हाउस कांड में चिर और सिर भूल गए. अमर सिंह ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से कम सीटें नहीं जीतेगी.

Advertisement

आजम खान द्वारा जयाप्रदा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अमर सिंह ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दयाशंकर पांडे ने मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी. सबने इसका विरोध किया. मैं मायावती, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, महबूबा, वृंदा करात इन सभी महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि वे इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जो लोग विकास की बात नहीं करना चाहते हैं वही लोग अंतःवस्त्र की बात करना चाहते हैं.  उन्होंने सवाल किया कि राजनीतिक बहस किधर जा रही है?

अमर सिंह कहते हैं, 'मर्दों के अंतःवस्त्र के बारे में बातें क्यों नहीं की जाती हैं? यदि उन्हें (आजमा खान) मुझसे समस्या है तो आएं और मुझसे मेरे अंडरवियर का रंग पूछें. ' उन्होंने कहा, 'मैं रामपुर में आजम खां को चुनौती देता हूं कि वह आएं और मुझसे मेरे अंडरवियर के बारे में पूछें न कि औरतों के. हमारा लंगोट नापें आजम खान.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement