बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बिहार के बेतिया में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह यहां चम्पारण लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार संजय जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी. उन्होंने इस दौरान बालाकोट पर वायुसेना के हमले का भी जिक्र किया. इस दौरान अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग संजय जायसवाल को वोट मत देना. ये देखने में सीधा-सादा आदमी लगता है. लेकिन है दबंग. दिल्ली में आप लोगों के लिए झगड़ा करता है. लेकिन गैस, शौचालय, सड़क को लेकर आप संजय जायसवाल को वोट मत देना बल्कि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का जो काम किया है, उसके लिए वोट देना.
बीजेपी चीफ ने कहा, पुलवामा में आतंकवादियों ने 40 जवानों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना, टैंक और तोपें बिछा दीं. लेकिन मोदी सरकार के आदेश पर वायुसेना ने बालाकोट में पाक के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. शाह ने कहा, ''एयर स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी एंड कंपनी सबूत मांगने लगे. इनमें थोड़ी भी अक्ल होती तो पाकिस्तान का टीवी चैनल खोलकर देख लेते, वहां के लोगों का रोना सुनकर सबूत खुद मिल जाता.''
बेतिया रैली में राहुल के अलावा अमित शाह ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 55 साल तक राहुल गांधी के परिवार ने देश पर राज किया. 15 साल तक बिहार में लालू-राबड़ी ने शासन किया. लेकिन राज्य के विकास के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया. शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी 24 में से 18 घंटे काम करते हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी जरा सी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी मनाने चले जाते हैं. ये लोग क्या देश का विकास करेंगे.
भाषण के दौरान उन्होंने जेएनयू की नारेबाजी का भी जिक्र किया. शाह ने कहा, राहुल गांधी, लालू यादव, राबड़ी देवी जो कहना चाहें वो कहें लेकिन मोदी सरकार में जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीट पर चुनावी रण में उतरी है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत रामविलास पासवान को राज्यसभा का टिकट दिया जाएगा.