scorecardresearch
 

अमित शाह का तंज- कांग्रेस के लिए OROP का मतलब ‘ओनली राहुल ओनली प्रियंका’

Amit Shah Rally in Himachal Pradesh उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 70 साल तक किसी ने भी सैनिकों की परवाह नहीं की लेकिन जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उसने ओआरओपी लागू किया.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना का हवाला देते हुए सोमवार को कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि ‘ओआरओपी’ का मतलब ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका’ है.

शाह सोमवार को हिमाचल के हमीरपुर में बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. हमीरपुर जिला और आसपास के इलाकों के लोग सेना में भर्ती हैं, इसलिए शाह ने ओआरओपी का संदर्भ लेते हुए कांग्रेस को घेरा. हमीरपुर को वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. बीजेपी अध्यक्ष ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब आम चुनाव नजदीक है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारा है. राहुल गांधी ने प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाया है और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी है.

2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते थे. सोमवार की सभा में शाह ने इसके लिए मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि मोदी सरकार ने सच्ची भावना से पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी योजना को लागू किया. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 70 साल तक किसी ने भी सैनिकों की परवाह नहीं की लेकिन जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो उसने ओआरओपी लागू किया.

Advertisement

अगले कुछ महीने में लोकसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शाह भी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को हमीरपुर में इसी कड़ी में वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘देश एक मजबूत सरकार चाहता है, मजबूर सरकार नहीं. देश ऐसी सरकार चाहता है जो अपने सैनिकों की हत्या के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे.'

उन्होंने कहा, ‘अपने भाषणों में कांग्रेस अध्यक्ष आजकल गरीबी का मुद्दा उठा रहे हैं. मैं राहुल बाबा से बस इतना पूछना चाहता हूं कि गरीबी हटाने के लिए कांग्रेस सरकारों ने दशकों तक क्या किया? यह बीजेपी की सरकार है, जो इसे खत्म करने के लिए कदम उठा रही है.’ शाह ने कहा कि कांग्रेस तो देश में हर परिवार को गैस सिलेंडर भी नहीं दे पाई.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस राज में 13वें वित्त आयोग से हिमाचल प्रदेश को सिर्फ 44,325 करोड़ रुपए मिले जबकि मोदी सरकार ने राज्य को 1,15,865 करोड़ रुपए दिए हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिजनों का नाम लिए बिना शाह ने कहा, ‘यहां की पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में राजा, रानी और राजकुमार को छोड़कर किसी को महत्व नहीं दिया गया.’

Advertisement

अब्दुल्ला का ओडोमॉस-ओआरओपी पर निशाना

दूसरी ओर श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ओआरओपी वाले बयान पर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश 'ओडोमॉस-ओवरडोज ऑफ ऑनली मोदी ऑनली शाह' से परेशान है. अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में लिखा, देश ओडोमॉस-ओवरडोज (ऑफ) ओनली मोदी ओनली शाह से पीड़ित है.

Advertisement
Advertisement