scorecardresearch
 

अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव, बोले- बटला एनकाउंटर पर सोनिया ने बहाए थे आंसू

कोलकाता में अमित शाह ने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो रही है, ऐसे में बंगाल के मतदाता पूरे गांव के साथ वोट डालने जाएं और किसी से डरे नहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगातार तुष्टिकरण की राजनीति टीएमसी की तरफ से की जा रही है, पुलिस भी यहां पर राजनेताओं की तरह काम कर रही है.

Advertisement
X
अमित शाह ने साधा विरोधियों पर निशाना
अमित शाह ने साधा विरोधियों पर निशाना

Advertisement

देशभर में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को लेकर चल रही बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान आया है. अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव किया है और कहा कि उन्हें सिर्फ एक फर्जी केस में फंसाया गया था.

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था, जिसमें उन्हें फंसाया गया था. काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है.

उन्होंने कहा कि समझौता ब्लास्ट मामले में स्वामी असीमानंद और बाकी सब को छोड़ा गया है, लेकिन किसी ने तो किया है ना. जिसने किया है उसे पहले सीबीआई ने पकड़ा था, लेकिन आज वो कहां है. पहले अमेरिका ने भी लश्कर का नाम लिया था, लेकिन धमाका करने वाले कहां हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं, अमित शाह ने यहां यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब यूपीए के राज में बटला एनकाउंटर हुआ था, तब सोनिया गांधी ने आंसू बहाए थे. क्या उन्होंने कभी शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं. 

आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, उनका मुकाबला कांग्रेस के चाणक्य माने जाने वाले दिग्विजय सिंह से है.

शाह ने यहां कहा कि देश की जनता सुरक्षा के मुद्दे पर वोट कर रही है और दो चरणों के मतदान से तय है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. देश की सुरक्षा पर विपक्ष चुप्पी साधे हुए है, विपक्ष ना नेता देश के सामने रख पाया है और ना ही कोई नीति रख पाया है.

हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए काम किया है, लेकिन दूसरी ओर विपक्ष के खोखले वादे हैं. BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले कि नागरिकता संशोधन बिल पर हम अडिग हैं, जो बांग्लादेश से हिंदू, सिख, बौद्ध शरणार्थी हैं हम उन्हें नागरिकता देने के हक में है.

धारा 370, 35 A पर भी हम अपनी बात पर अडिग हैं और इन्हें हटाना चाहते हैं. दो चरणों के चुनाव से ममता बनर्जी हताश हैं और उन्हें अपनी हार दिख रही है. ममता बनर्जी अब चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही हैं, हमारी रैलियां नहीं होने दे रही हैं.

Advertisement

कोलकाता में अमित शाह ने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो रही है, ऐसे में बंगाल के मतदाता पूरे गांव के साथ वोट डालने जाएं और किसी से डरे नहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगातार तुष्टिकरण की राजनीति टीएमसी की तरफ से की जा रही है, पुलिस भी यहां पर राजनेताओं की तरह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए ये चुनाव बेहद जरूरी है, देश के लिए भी ये चुनाव काफी अहम है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement