scorecardresearch
 

अमित शाह आज गाजीपुर में कमल ज्योति अभियान का करेंगे आगाज

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शाह मंगलवार को पूर्वांचल के गाजीपुर के सैदपुर मंडल में गौरहट तैतारपुर गांव में दीप प्रज्जवलित कर कमल ज्योति संकल्प महाअभियान का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-BJP)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो-BJP)

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार अभियानों के माध्यम से जनता को लुभाने में लगी है. सत्ता में फिर काबिज होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शाह मंगलवार को पूर्वांचल दौरे पर गाजीपुर पहुंच रहे हैं, यहां से कमल ज्योति संकल्प अभियान का आगाज करेंगे.

अमित शाह गाजीपुर के सैदपुर मंडल में गौरहट तैतारपुर गांव में दीप प्रज्जवलित कर कमल ज्योति संकल्प महाअभियान का शुभारंभ करेंगे. इस बारे में प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित ने बताया कि यह देश व्यापी अभियान है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और आमजन को 2019 में 'अबकी बार मोदी सरकार' का संकल्प दिलाने के लिए कमल ज्योति संकल्प अभियान की शुरुआत हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी बूथों, गांवों और मोहल्लों में बीजेपी कार्यकर्ता, लाभार्थी परिवार एक स्थान पर एकत्रित होकर एक चौपाल लगाएंगे. शाह मंच से बीजेपी कार्यकतार्ओं में चुनावी अलख जाएंगे.  इसके बाद गाजीपुर में चौपाल भी करने वाले हैं.

चौपाल स्थल को रंग-रोगन कर सजा दिया गया है. चौपाल कार्यक्रम गौरहट के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा. सैदपुर स्थित कैंप कार्यालय में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने तथा कमल ज्योति यात्रा को सफल बनाने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement