scorecardresearch
 

30 को गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो: राजनाथ, गडकरी और उद्धव ठाकरे रहेंगे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद उन्होंने नामांकन भरने की तैयारी शुरू कर दी है. नामांकन भरने से पहले अमित शाह अपने क्षेत्र में चुनावी रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- ट्विटर)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद उन्होंने नामांकन भरने की तैयारी शुरू कर दी है. नामांकन भरने से पहले अमित शाह अपने क्षेत्र में चुनावी रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.

30 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट से अपना नमांकन भरेंगे. इससे पहले अमित शाह गांधीनगर चुनाव क्षेत्र के नारनपुरा में सरदार पटेल की प्रतिमा को फूल समर्पित कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. 4 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में अमित शाह के साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे.

अमित शाह का रोड शो गांधीनगर चुनाव क्षेत्र और अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके से होता हुआ पाटीदार चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा के पास खत्म होगा. ठीक इसी जगह पर अमित शाह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि ये वही पाटीदार चौक है जहां पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदारों को बुरी तरह पीटा गया था. इसके बाद से यहां का पाटीदार समुदाय लगातार अमित शाह का विरोध करता रहा है. बीजेपी के महामंत्री डॉ.अनिल जैन ने कहा कि, बात पाटीदारों की नहीं है, यह रोड शो सरदार पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर सरदार पटेल कि प्रतिमा पर ही खत्म होगा. यह गांधी, सरदार पटेल कि भूमि है.

रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी की पांरपरिक सीट रही है. जहां से वो 1998 से चुनाव जीतते रहे हैं. ऐसे में जब बीजेपी के महामंत्री से पूछा गया कि क्या वो इस रोड शो में शामिल होंगे तो डॉ.अनिल जैन ने कहा कि लालकृष्ण अडवाणी कि उम्र काफी ज्यादा होने की वजह से वो इस तरह के भीड़ वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

गुरुवार को गुजरात बीजेपी इकाई के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के होने वाले रोड शो के लिए एक रिहर्सल भी किया.

Advertisement
Advertisement