सातवें फेज की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हो रही है. आज शाम कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान जमकर हिंसा हुई. बीजेपी की पुलिस से भिड़ंत हो गई. जमकर लाठी-डंडे चले, कई जगह आगजनी की गई. ये सारी हिंसा कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पास हुई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं अमित शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने हमला किया है.
हमले के फौरन बाद अमित शाह ने आज तक से फोन पर बात करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से रोडशो चल रहा था. तभी अचानक टीएमसी के समर्थक आ गए और उन्होंने आगजनी की, पत्थर फेंके. मेरी गाड़ी से दो फुट दूर भी कुछ पदार्थ फेंके गए. मुझे विवेकानंद जी के घर भी जाने नहीं दिया गया. मैं वहां जाकर पुष्पांजलि करना चाहता था. पुलिस ने रोडशो के बाद विवेकानंद जी के घर ले जाने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाया और अलग रास्ते से बाहर ले गए.
अमित शाह ने सवाल किया कि मेरे तो देशभर में कार्यक्रम होते हैं, लेकिन हिंसा पश्चिम बंगाल में ही क्यों होती है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी की पार्टी ये हिंसा करा रही है. पुलिस के संरक्षण में ये सब हो रहा.
शाह ने कहा कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे, लेकिन आयोग जांच स्थानीय प्रशासन को सौंप देता है और स्थानीय प्रशासन पर ममता दीदी ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है.
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी से पूछना चाहिए कि राज्य में क्यों हिंसा हो रही है. वे खुलेतौर पर कहती हैं कि मैं बदला लूंगी, वे किस चीज का बदला लेना चाहती हैं. ममता दीदी चाहें जितना जोर लगा लें, इस बार बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें आएंगी. रोडशो में बवाल बढ़ने के बाद अमित शाह रोडशो वाले वाहन से उतर कर अपनी गाड़ी में बैठ गए.
#WATCH: Visuals after clashes broke out at BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata. #WestBengal pic.twitter.com/laSeN2mGzn
— ANI (@ANI) May 14, 2019
रोडशो के दौरान कोलकाता यूनिवर्सिटी के पास बीजेपी समर्थकों की पहले आसपास के लोगों से भिड़ंत हुई, उसके बाद हालात बेकाबू हो गए. इस बीच जमकर लाठी-डंडे तो चले ही, कई जगह आगजनी भी की गई.
बीजेपी समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें उकसाया, उसके बाद उन्होंने लाठी-डंडे उठा लिए. कई जगह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भी भिड़ंत हुई. इस दौरान जमकर पत्थर भी चले, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. कई जगह आगजनी की गई. बाइक में आग लगा दी गई. कई जगह पब्लिक प्रापर्टी को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया.
इससे पहले विवाद के बीच पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो का आगाज हुआ. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. अमित शाह की मौजूदगी से बीजेपी के कार्यकर्ता खासे उत्साहित थे. रोड शो में जयश्री राम के नारे गूंजते रहे.
इससे पहले रोड शो की तैयारी में भी जमकर बवाल मचा. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर बैनरों को उखाड़ फेंका. बीजेपी का दावा है कि इस खेल में कोलकाता पुलिस भी शामिल थी.
#WATCH Clashes broke out in roadshow of BJP President Amit Shah in Kolkata after sticks were hurled at Shah’s truck. #WestBengal pic.twitter.com/t8bnf31vGA
— ANI (@ANI) May 14, 2019
बवाल की शुरुआत सुबह ही हो गई थी, जब शहर में जगह-जगह लगाए गए स्वागत मंच को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गए. कोलकाता पुलिस ने आपत्ति जताई. इजाजत रैली की है तो ऐसे में मंच कैसे लगा. इस पर कैलाश विजयवर्गी और पुलिस के आला अफसर आपस में उलझ गए.
इससे पहले 24 परगना में बीजेपी नेता को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पीट डाला. टीएमसी का आरोप है बीजेपी नेता तमस मित्रा वोटरों को लुभावने के लिए पैसे बांट रहे थे. तमस मित्रा से पुलिस के सामने ही मारपीट हुई.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर