भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आती है तब नक्सलवाद आता है और जब कांग्रेस की सरकार जाती है तब नक्सलवाद चला जाता है. राज्य में पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ का यह पहला दौरा है.
शाह ने रायपुर शहर के इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जब नक्सलवाद का जन्म हुआ, तब कांग्रेस की सरकार थी. आंध्र प्रदेश में नक्सलवाद बढ़ा, तब कांग्रेस की सरकार थी. जब नक्सलवाद आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचा, तब भी कांग्रेस की सरकार थी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब से कांग्रेस की सरकार गई तब से नक्सलवाद भी वहां खत्म हो गया. आंध्र से नक्सलवाद तब गया, जब वहां से कांग्रेस की सरकार गई और छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद तब समाप्त हुआ जब राज्य में भाजपा की रमन सिंह की सरकार आई. जब कांग्रेस (सरकार) आती है तब नक्सलवाद आता है और जब कांग्रेस (सरकार) जाती है तब नक्सलवाद जाता है. शाह ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है. इन दोनों के बीच क्या रिश्ता है.
देशविरोधियों के साथ राहुल गांधी
भाजपा अध्यक्ष ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी तत्वों ने जब नारे लगाए थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, तब उनके समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खड़े हो गए थे. जो यह दिखाता है कि उनकी प्रतिबद्धता क्या है.
शाह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या किया है. मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस की सरकार ने जो 55 वर्ष में नहीं किया वह नरेंद्र मोदी की सरकार ने 55 माह में कर दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि देश में 10 वर्ष तक यूपीए की सरकार थी. उस दौरान पाकिस्तान से घुसपैठ होती थी और जवानों के सिर काट लिए जाते थे. उन्हें अपमानित किया जाता था और कोई जवाब देने वाला नहीं था.
उन्होंने उरी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि जब उरी में हमला हुआ तब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और जब पुलवामा में हमला हुआ, तब एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों के परखच्चे उड़ाने का काम भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया.
जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक होने से पहले पूरी दुनिया में केवल दो ही देश अमेरिका और इजराइल थे जो अपने शहीद सैनिकों का बदला लेते थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया है. शाह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने के विषय पर कहा कि राम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द भव्य मंदिर बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और हम उसे बना कर रहेंगे. लेकिन उच्चतम न्यायालय में कांग्रेस के वकील खड़े हो जाते हैं और इस मामले पर तारीख पर तारीख मांगते हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जो महागठबंधन बना है उसके नेताओं को लोकसभा चुनाव से पहले स्पष्ट करना चाहिए कि अयोध्या में उस स्थान पर राम का मंदिर बनाए जाने के लिए वे तैयार हैं, या नहीं.
शाह ने कहा, हम एनआरसी लेकर आए जिसमें घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की व्यवस्था है. 40 लाख घुसपैठियों को प्रथम दृष्टया चिह्नित करने का काम किया गया है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने सत्ता में आने पर आयुष्मान भारत योजना को हटा दिया. जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तब से घोटाले की तैयारी कर ली गई थी, इसीलिए छत्तीसगढ़ में सीबीआई को आने से रोक लगा दिया गया है.
कर्जमाफी के नाम पर धोखा
भाजपा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहां किसानों के साथ धोखा किया है. किसानों से कहा गया था कि उनका पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. लेकिन अल्पकालीन ऋण भी आधा अधूरा माफ किया गया है. धान की खरीद भी ठप पड़ी हुई है. शराब बंदी की बात कही गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह सरल काम नहीं है. उन्होने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई योजनाओं के नाम बदल दिए.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हार के आधार पर आगामी चुनाव का आकलन नहीं करें क्योंकि यह पार्टी 10 लोगों से शुरू हुई थी और आज यह दल दुनिया का सबसे का बड़ा संगठन है.