कांग्रेस का घोषणापत्र सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी का हमला और भी तेज हो गया है. बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए AFSPA के मुद्दे पर हमला बोला. शाह ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने की बात कर रही है, लेकिन राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA को हटा दे.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के साथी कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप रहती है. BJP अध्यक्ष ने पूछा कि राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि क्या वह उमर अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हैं या नहीं. शाह ने कहा कि अगर ये चाहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री हो, तो उनकी ये मंशा हमारी जान रहते कभी पूरी होने वाली नहीं है.
कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा (AFSPA) को हटा लेंगे।
मैं कहना चाहता हूं, राहुल बाबा आपकी पूरी पार्टी की औकात नहीं है अफ्सपा (AFSPA) को हटाने की: श्री अमित शाह #DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/rMiDNM3DUx
— BJP (@BJP4India) April 3, 2019
शाह ने कहा कि मोदी जी ने सरकार बनते ही उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड बनाने का निर्णय लिया, इस ऑल वेदर रोड से न सिर्फ पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह उत्तराखंड की भाग्य रेखा भी बनेगी. यह केवल ईंट और पत्थर का रोड नहीं है इसके साथ असंख्य भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है.
अमित शाह बोले कि राहुल गांधी को वोटबैंक की राजनीति करने के लिए इस तरह के वादे नहीं करने चाहिए, भारतीय जनता पार्टी देश के जवानों के साथ खड़ी है.
गौरतलब है कि AFSPA के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में आरपार की लड़ाई चल रही है. एक ओर भाजपा कांग्रेस पर देशविरोधी घोषणापत्र जारी करने का आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस भी मोदी सरकार पर अरुणाचल प्रदेश में AFSPA हटाने की बात कह रही है.
अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरुणाचल प्रदेश की रैली में AFSPA और देशद्रोह कानून के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला था और उनसे जवाब मांगा था.