पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन के दावे कर भारतीय जनता पार्टी लगातार तृणमूल कांग्रेस व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टारगेट कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सीधे तौर पर ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे हैं. अब अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी को घेरा है और कहा है कि ममता दी आपको आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो करिए.
बंगाल के बीरभूम में ममता बनर्जी पर आतंकियों के साथ इलू-इलू का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जो हमारे 40 जवान को मार दे, उससे बातचीत करनी चाहिए या बम गिराना चाहिए? क्या करना चाहिए? ममता दी आपको आतंकियों के साथ इलू-इलू करना है तो करिए. ये बीजेपी की सरकार है, पाकिस्तान से गोली आएगी, यहां से गोला जाएगा'.
आप मुझे बताइये हमारे 40 जवानों को मारने वालों पर बम गिराने चाहिए या उनसे बात करनी चाहिए।
ममता दीदी आपको आतंकियों से इलू-इलू करना है करिये।
लेकिन ये भाजपा सरकार है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा: श्री @AmitShah #BharatBoleNaMoNaMo
— BJP (@BJP4India) April 22, 2019
इस तरह आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा है. जबकि ममता बनर्जी पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाती रही हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में 40 जवानों की शहादत का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. साथ ही ममता ने कहा था कि मोदी सरकार को पुलवामा हमले की पूरी जानकारी थी, बावजूद इसके जवानों को नहीं बचाया गया. अब बीजेपी आतंकवाद के मुद्दे पर उन्हें घेर रही है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर