scorecardresearch
 

Anantnag Lok Sabha Chunav Result 2019: Anantnag Election Result: NC के हसनैन मसूदी जीते, महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर

Lok Sabha Chunav Anantnag Constituency Result 2019: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रत्याशी हसनैन मसूदी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर को करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर रहीं.

Advertisement
X
Anantnag Lok Sabha Election Result 2019
Anantnag Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रत्याशी हसनैन मसूदी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर को करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर रहीं. चुनाव आयोग के मुताबिक हसनैन मसूदी ने 6 हजार 676 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर को पटखनी दी.

इस लोकसभा चुनाव में हसनैन मसूदी को कुल 40,180 वोट मिले, जो कुल मतदान का 32.17 फीसदी है. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर 33,504  वोट मिले, जो कुल मतदान का 26.83 फीसदी है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहीं महबूबा मुफ्ती को 30,524 वोट मिले, जो कुल मतदान का 24.44  फीसदी है. इस सीट से 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक  हसनैन मसूदी, गुलाम अहमद मीर और महबूबा मुफ्ती के अलावा यहां से नेशनल पैंथर्स पार्टी के निसार अहमद वानी, भारतीय जनता पार्टी के सोफी यूसुफ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुरिंदर सिंह, मानवाधिकार नेशनल पार्टी के संजय कुमार धर और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के जफर अली चुनाव मैदान में थे. पिछली बार यहां से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने चुनाव जीता था.

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesMigrant VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1HASNAIN MASOODIJammu & Kashmir National Conference398981341484018032.17
2GHULAM AHMAD MIRIndian National Congress325343456253350426.83
3MEHBOOBA MUFTIJammu & Kashmir Peoples Democratic Party300681553013052424.44
4NISAR AHMAD WANIJammu & Kashmir National Panthers Party54426195890.47
5SOFI YOUSUFBharatiya Janata Party24367251538102258.19
6SURINDER SINGHPragatishil Samajwadi Party (Lohia)17312322170.17
7SANJAY KUMAR DHARManvadhikar National Party57790106770.54
8CH. ZAFFAR ALIJammu & Kashmir People Conference1555741716461.32
9IMTIYAZ AHMAD RATHERIndependent3282523820.31
10RIDWANA SANAMIndependent40319334550.36
11RIYAZ AHMAD BHATIndependent184461940.16
12ZUBAIR MASOODIIndependent5333115470.44
13MIRZA SAJAD HUSSAIN BEIGHIndependent419244250.34
14SHAMS KHWAJAIndependent759017600.61
15ALI MOHAMMAD WANIIndependent804648140.65
16GH. MOHD. WANIIndependent135015413691.1
17KYASIR AHMAD SHEIKHIndependent831978470.68
18MANZOOR AHMAD KHANIndependent591676040.48
19NOTANone of the Above696132289370.75

ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे

इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने हसनैन मसूदी, कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने महबूबा मुफ्ती, नेशनल पैंथर्स पार्टी ने निसार अहमद वानी, भारतीय जनता पार्टी ने सोफी यूसुफ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने सुरिंदर सिंह, मानवाधिकार नेशनल पार्टी ने संजय कुमार धर और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने जफर अली को चुनाव मैदान में उतारा था.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

पिछली बार महबूबा मुफ्ती ने मारी थी बाजी

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट से महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग को करीब 65 हजार वोटों से पटखनी दी थी. महबूबा को करीब 2 लाख वोट मिले थे, जबकि मिर्जा महबूब को 1 लाख 35 हजार वोट मिले थे. इस सीट पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी तनवीर हुसैन खान रहे थे और उनको 7340 वोट मिले थे. चौथे स्थान पर बीजेपी के मुश्ताक अहमद मलिक थे. उन्हें 4 हजार 720 वोट मिले थे.

वहीं, साल 2009 के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने पीडीपी के पीर मोहम्मद हुसैन को मामूली अंतर से हराया था. मिर्जा महबूब बेग को करीब 1 लाख 48 हजार और पीर मोहम्मद हुसैन को करीब 1 लाख 43 हजार वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मोहम्मद सिदीक खान को 3 हजार 918 वोट मिले थे.

अनंतनाग लोकसभा सीट का चुनाव हमेशा से सुरक्षाबलों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. साल 2014 के चुनाव में यहां 28 फीसदी मतदान हुआ था. इस दौरान अनंतनाग के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के संघर्ष में करीब 25 जवान घायल हुए थे. इस चुनाव से पहले त्राल और अवंतीपुरा में कई राजनीतिक हत्याएं भी हुई थी.

Advertisement

23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान

LIVE 19:30 IST- अबतक की मतगणना में रुझानों में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछड़ गई हैं. वो तीसरे नंंबर पर हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी बड़े अंतर से सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर हैं.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesMigrant VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1HASNAIN MASOODIJammu & Kashmir National Conference398981341484018032.17
2GHULAM AHMAD MIRIndian National Congress325343456253350426.83
3MEHBOOBA MUFTIJammu & Kashmir Peoples Democratic Party300681553013052424.44
4NISAR AHMAD WANIJammu & Kashmir National Panthers Party54426195890.47
5SOFI YOUSUFBharatiya Janata Party24367251538102258.19
6SURINDER SINGHPragatishil Samajwadi Party (Lohia)17312322170.17
7SANJAY KUMAR DHARManvadhikar National Party57790106770.54
8CH. ZAFFAR ALIJammu & Kashmir People Conference1555741716461.32
9IMTIYAZ AHMAD RATHERIndependent3282523820.31
10RIDWANA SANAMIndependent40319334550.36
11RIYAZ AHMAD BHATIndependent184461940.16
12ZUBAIR MASOODIIndependent5333115470.44
13MIRZA SAJAD HUSSAIN BEIGHIndependent419244250.34
14SHAMS KHWAJAIndependent759017600.61
15ALI MOHAMMAD WANIIndependent804648140.65
16GH. MOHD. WANIIndependent135015413691.1
17KYASIR AHMAD SHEIKHIndependent831978470.68
18MANZOOR AHMAD KHANIndependent591676040.48
19NOTANone of the Above696132289370.75

LIVE 13:42 IST- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it’s allies. Time for Congress to get an Amit Shah.— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019

LIVE 13:00 IST- अबतक की मतगणना में रुझानों में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछड़ गई हैं. वो तीसरे नंंबर पर हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी बड़े अंतर से सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर हैं.

Advertisement

LIVE 13:00 IST-  देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.

LIVE 12:38 IST- अब तक पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को 18,495 वोट, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने हसनैन मसूदी को 26,691 वोट और कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर को 22,803 मिले हैं. इसके अलावा बीजेपी के सोफी यूसुफ को 1,633 वोट मिले हैं.

LIVE 12:38 IST-  देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement