scorecardresearch
 

चंद्रबाबू नायडू के बिगड़े बोल- तुलसी के बगीचे में गांजे का पौधा हैं जगनमोहन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को एक रैली में वाआईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को 'गांजे का पौधा' करार दिया है.

Advertisement
X
टीडीपी अध्यक्ष
टीडीपी अध्यक्ष

Advertisement

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं के बीच बयानबाजी निचले स्तर तक गिर चुकी है. रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को 'गांजे का पौधा' करार दिया है. आंध्र प्रदेश के कड़पा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये जिला तुलसी के बगीचे के समान है, लेकिन यहां से एक गांजे का पौधा भी पैदा हुआ है उसका नाम है जगन मोहन रेड्डी.

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन के गृह जिले कड़पा के वुडवेल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "कड़पा जिले ने कई महान विभूतियों को जन्म दिया है जैसे कि अन्नामय्या, वीर ब्रह्मेन्द्र स्वामी और योगी वामन और ये तुलसी के एक बगीचे के जैसा है, इस तुलसी के बगीचे में एक गांजे का पौधा भी उग आया है, वो है जगन मोहन रेड्डी."

Advertisement

आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को मतदान

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं, लिहाजा यहां चुनावी पारा उफान पर है. नेताओं की बयानबाजियां रोजाना निचले स्तर पर जा रही है. राज्य की 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान है.

राज्य की सभी समस्याओं के लिए जगन मोहन रेड्डी को जिम्मेदारी ठहराते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि अगले चुनाव में इस पार्टी का सफाया हो जाए. नायडू ने आरोप लगाया है कि जगन मोहन हिंसा की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि जिन लोगों ने अपने अंकल को मार दिया वे लोग कुछ भी कर सकते हैं." नायडू हाल ही में जगन के अंकल वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या पर टिप्पणी कर रहे थे.

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू कुछ ही दिन पहले कहा था कि YSR कांग्रेस के अध्यक्ष देश के एक मात्र ऐसे नेता है जिनके खिलाफ 31 आपराधिक केस दर्ज हैं.

मोदी और केसीआर को बता चुके हैं शैतानी ताकत

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पहले भी विवादास्पद बयान देते रहे हैं. 19 मार्च को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी को 'शैतानी ताकत' कहा था.

Advertisement

नायडू ने कहा था कि जिस प्रकार अमेरिका ने वियतनाम पर हमला किया था, उसी तरह इन ‘‘शैतानी ताकतों’’ ने राज्य में हमले की कोशिश की है. उन्होंने लोगों से इन्हें जवाब देने के लिए एकजुट होने को कहा था.

Advertisement
Advertisement