आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को आम सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया है. वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर में शनिवार को करीब 45 मिनट चली विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 151 सीटें मिली हैं.
वरिष्ठ नेता बोत्स सत्यनारायण ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता के तौर पर रेड्डी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसके बाद धर्मणा प्रसाद राव समेत सभी नेताओं ने इस पर सहमति जताई. जगनमोहन रेड्डी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
Andhra Pradesh: YSRCP chief Jagan Mohan Reddy felicitated by party members at the legislative party meeting in Amaravati. He has been elected as the Legislative party leader at the meeting. pic.twitter.com/ymdJ2zRpXy
— ANI (@ANI) May 25, 2019
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जगनमोहन रेड्डी ने विधायकों को धन्यवाद दिया. रेड्डी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए.
जगनमोहन रेड्डी पार्टी के नेताओं के साथ हैदराबाद जाएंगे और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से मुलाकात करेंगे. जिसमें सरकार बनाने के लिए पार्टी अपना दावा पेश करेगी.
YSRCP Chief Jaganmohan Reddy to meet Andhra Pradesh & Telangana Governor ESL Narasimhan and Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao later today. YSRCP won 151 out of 171 seats in the Andhra Pradesh Assembly Election. (file pic) pic.twitter.com/xW67InsJh8
— ANI (@ANI) May 25, 2019
पार्टी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि 30 मई को इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा.