scorecardresearch
 

वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए जगनमोहन रेड्डी, 30 मई को लेंगे CM पद की शपथ!

जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए.

Advertisement
X
जगनमोहन रेड्डी (फोटो-ANI)
जगनमोहन रेड्डी (फोटो-ANI)

Advertisement

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को आम सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया है. वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर में शनिवार को करीब 45 मिनट चली विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 151 सीटें मिली हैं.

वरिष्ठ नेता बोत्स सत्यनारायण ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता के तौर पर रेड्डी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसके बाद धर्मणा प्रसाद राव समेत सभी नेताओं ने इस पर सहमति जताई. जगनमोहन रेड्डी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद  जगनमोहन रेड्डी ने विधायकों को धन्यवाद दिया. रेड्डी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए.

Advertisement

जगनमोहन रेड्डी पार्टी के नेताओं के साथ हैदराबाद जाएंगे और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से मुलाकात करेंगे. जिसमें सरकार बनाने के लिए पार्टी अपना दावा पेश करेगी.

पार्टी पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि 30 मई को इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Advertisement
Advertisement