scorecardresearch
 

अराकोनम लोकसभा सीट पर AIADMK का कब्जा, क्या विपक्ष को मिलेगा मौका?

Arakkonam Lok Sabha Constituency तमिलनाडु की अराकोनम लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने पकड़ मजबूत बनाते हुए सीट पर जीत हासिल की. 2019 में बदलते सियासी समीकरण के बीच देखना होगा कि इस सीट पर किसको मौका मिलेगा.

Advertisement
X

Advertisement

तमिलनाडु राज्य के 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक अराकोनम (Arakkonam) सीट का गठन 1971 में परिसीमन के बाद हुआ. इस लोकसभा सीट के लिए 1977 में पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को जीत मिली थी. जबकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के श्री हरि ने जीत हासिल की.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

एक वक्त में अराकोनम लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. 1971 से 2014 तक यहां 11 बार चुनाव हुए हैं. जिनमें से पांच बार कांग्रेस जबकि दो बार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और दो बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को जीत मिली है. वहीं एक बार टीएमसी और एक बार पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने जीत दर्ज की है. 2014 के लोकसभा चुनावों में 78.45 फीसदी पुरुष और 76.98 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट दिया था, यानी सीट पर कुल 77.70 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें से एआईएडीएमके को 45.32 फीसदी, डीएमके को 23.21 और कांग्रेस को 5.17 फीसदी वोट मिले थे. 2014 में एआईएडीएमके के श्री हरि 2,40,766 वोटों से जीतकर सांसद बने.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

अराकोनम शहर चेन्नई से लगभग 70 किमी. दूर वेल्लोर जिले में स्थित है. यहां जिले का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन भी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक अराकोनम संसदीय क्षेत्र की आबादी 18,89,129 है. जिसमें से 60.03 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं जबकि 39.97 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 22.56 फीसदी है तो वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 1.25 फीसदी है. 2014 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के अनुसार अराकोनम लोकसभा क्षेत्र में कुल 14,01,545 मतदाता हैं, जिसमें 6,92,883 पुरुष और 7,08,662 महिला शामिल हैं.

अराकोनम के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें

अराकोनम लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें तिरुतनी (Tiruttani), अराकोनम (Arakkonam-SC), शोलिंगहुर (Sholinghur), कट्पडी (Katpadi), रानीपेट (Ranipet) और अर्काट (Arcot) शामिल हैं. इनमें से एक तरफ जहां 3 सीटें डीएमके के खाते में हैं तो वहीं 3 सीटों पर एआईएडीएमके का कब्जा है. 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कांटे की टक्कर रही है.

अराकोनम लोकसभा सीट का 2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनावों में एआईएडीएमके के श्री हरि को 2,40,766 वोटों से जीत मिली थी. उनका मुकाबला डीएमके के उम्मीदवार इलंगो एन. आर. से था. श्री हरि को 14,01,545 वोटों में से 4,93,534 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके नेता को 2,52,768 वोट मिले थे. वहीं पट्टाली मक्कम काची (पीएमके) उम्मीदवार को 2,33,762, कांग्रेस को 56,337 और नोटा को 10,370 वोट मिले थे.

Advertisement

सांसद श्री हरि का रिपोर्ट कार्ड

पोस्ट ग्रेजुएट सांसद श्री हरि की उम्र 58 साल है. 1987 में श्री हरि की शादी हुई और उनके तीन बेटियां हैं. श्री हरि 2006 से 2011 तक तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य रहे वहीं 2006 से 2009 तक प्राक्‍कलन समिति के सदस्य और सितंबर 2014 से रक्षा संबंधी स्‍थायी समिति के सदस्य रहे हैं. साथ ही भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य भी हैं. वह पिछले 32 वर्षों से लोक सेवा और सामाजिक सेवा में शामिल हैं. राजनीति और गरीब लोगों विशेषकर आर्थिक रूप से निर्धन छात्रों की मदद करने में सांसद श्री हरि की खास रूचि है. वहीं संसद में प्रदर्शन की बात करें तो सांसद श्री हरि सदन में 282 दिन उपस्थित रहे यानी उन्होंने 87.85 फीसदी उपस्थिति दर्ज की है. उन्होंने कुल 515 सवाल पूछे और 515 बहसों में हिस्सा लिया. वहीं उन्होंने कोई प्राइवेट बिल भी पेश नहीं किया है. अपने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में उन्होंने 16.93 करोड़ रुपये खर्च किए यानी उन्होंने प्राप्त राशि की 67.72 फीसदी रकम खर्च की.

Advertisement
Advertisement