लोकसभा चुनाव में जातिगत राजनीति के बोलबाले के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी जातिगत राजनीति नहीं की और वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं. उन्होंने सिर्फ विकास की राजनीति की है.
बता दें कि वित्तमंत्री जेटली ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट के जवाब में कही है. चिदंबरम और तेजस्वी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्नौज रैली में दिए गए बयान पर सवाल उठाए थे.
तेजस्वी यादव का ट्वीट
मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नक़ली OBC बताने के बाद @narendramodi जी अब अतिपिछड़ा बतायेंगे और कल उन्होंने बता भी दिया। अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है।वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है? https://t.co/MkPxvCGTXT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2019
‘मोदी ने कभी नहीं की जातिगत राजनीति’
मोदी के 'अति पिछड़ी जाति' के होने पर ट्विटर पर छिड़ी जुबानी जंग में कूदते हुए अरुण जेटली ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री की जाति कैसे प्रासंगिक हो सकती है? उन्होंने कभी जाति की राजनीति नहीं की. उन्होंने सिर्फ विकास की राजनीति की है. वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं.’
How is the Prime Minister’s caste relevant? He has never done caste politics. He has only done developmental politics. He is inspired by nationalism. (1/2)
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 28, 2019
अगले ट्वीट में जेटली ने कहा, ‘जो लोग जाति के नाम पर गरीबों को धोखा दे रहे हैं, वे सफल नहीं होंगे. उन्होंने जातिगत राजनीति करके अकूत संपत्ति अर्जित की है. प्रधानमंत्री की संपत्ति बीएसपी और आरजेडी के प्रथम परिवारों की तुलना में 0.01 प्रतिशत भी नहीं है.’
Those who are deceiving the poor in the name of caste will not succeed. They have only amassed wealth in the name of caste politics. The Prime Minister’s assets are not even 0.01% when compared to the First Family of the BSP or the RJD. (2/2)
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 28, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा था, ‘मायावती जी, मैं अति पिछड़ा हूं. मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि जातिगत राजनीति में मेरा नाम न घसीटें. 130 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. विरोधियों के गाली देने से पहले तक देश मेरी जाति नहीं जानता था.’
कन्नौज से लाइव देखिए... https://t.co/bbRNYeq3BB
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2019
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मायावती जी, अखिलेश जी, कांग्रेस के लोगों और 'महामिलावटियों' का शुक्रगुजार हूं कि वे मेरी जाति पर चर्चा कर रहे हैं. मेरा मानना है कि पिछड़ी जाति में जन्म लेना देश की सेवा करने का एक मौका है.’
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर