पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच का सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमला किया है. जेटली ने उत्तरी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड और रैली के दौरान टीएमसी की अड़गेबाजी पर ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्या बंगाल में गैंगस्टर की सरकार है?
अरुण जेटली के ट्वीट्
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बंगाल में क्या गैंगस्टर की सरकार है? टीएमसी द्वारा अमित शाह की शांतिपूर्ण रैली पर हमला निंदनीय है.क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव है? अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं.’
Has Bengal acquired a Government of Gangsters? The attack on Amit Shah’s peaceful rally by the TMC is deplorable . Is a free & fair Poll possible in Bengal? All eyes are now on the Election Commission.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 14, 2019
पश्चिम बंगाल सरकार को निरंकुश बताते हुए जेटली ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक मुक्त समाज में हास्य, बुद्धि और कटाक्ष जीवित रहते हैं. इनका निरंकुशता में कोई स्थान नहीं है. तानाशाह लोगों पर हंसते हैं. वो ये पसंद नहीं करते कि लोग उन पर हंसे. बंगाल में आज ऐसा ही है.’
Humour, wit, sarcasm survive in a free society. They have no place in autocracies. Dictators laugh at people. They don’t like people laughing at them. Bengal, today is a case in point.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 14, 2019
अगले ट्वीट में अरुण जेटली ने कहा, ‘अमित भाई इसे बनाए रखें. केवल मोदी जी और आप बंगाल में वही कर सकते हैं जो दूसरे लोग महसूस करने में विफल रहे. जीत अब एक हाथ की लंबाई की दूरी पर है.’
Keep it up Amit Bhai. Only Modi Ji and you can do in Bengal what others failed to realise. Victory is now at an arm’s length distance.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 14, 2019
13 मई को भी ममता पर साधा था निशाना
अरुण जेटली ने सोमवार को ममता बनर्जी पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया था. जेटली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ममता दीदी-बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, प्रत्याशियों पर हमले किए जा रहे हैं. मतदाता केंद्रों पर कब्जा किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को रैली करने की इजाजत नहीं दी जा रही.’
Mamata Didi – Democracy has become a casualty in Bengal. Opposition workers are murdered, candidates are attacked, polling booths are captured and Opposition leaders are not entitled to organise rallies.
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) May 13, 2019
बता दें कि अरुण जेटली का सोमवार को ये ट्वीट अमित शाह के हेलीकॉप्टर को बंगाल में नहीं उतरने देने ओर जाधवपुर में रैली नहीं करने देने को लेकर सामने आए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर