बीजेपी ने मंगलवार को दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी ने विधानसभा की 2 सीटें निर्विरोध जीत ली हैं. बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी ट्वीट कर बताया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 2 सीटें बिना चुनाव लड़े ही जीत ली हैं. बीजेपी की विजय यात्रा अरुणाचल प्रदेश से शुरू हो गई है, सर केंटो जिनी आलो पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध विधायक बन गए हैं. राम माधव ने एक और ट्वीट में आगे लिखा, "अरुणाचल प्रदेश से एक और जीत, इंजीनियर ताबा तेदिव भी याचुली विधानसभा सीट से जीत गए हैं."
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हो रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटें और विधानसभा की 60 सीटें हैं. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान 11 अप्रैल को हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की सरकार है. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के सीएम हैं. बीजेपी की जीत पर पेमा खांडू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "अरुणाचल में बीजेपी ने अच्छी शुरूआत की है, केंटो जिनी जो कि बीजेपी के कैंडिटेट हैं आलो पूर्व विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं, उन्हें और बीजेपी परिवार को बहुत-बहुत बधाई."
Victory March of BJP starts from Arunachal Pradesh:
Sir Kento Jini has won (uncontested) from Alo East constituency.
— Chowkidar Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 26, 2019
Another victory also from Arunachal Pradesh:
Er Taba Tedir won unopposed from 16 Yachuli Assembly segment.
(These two victories are for Arunachal Pradesh Assembly, which goes to polls together with parliament on 11 April)
— Chowkidar Ram Madhav (@rammadhavbjp) March 26, 2019
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, "आलो पूर्व विधानसभा से मात्र 2 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, स्क्रूटनी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोलेन की उम्मीदवारी रद्द हो गई, अब केंटो जिनी ही एक मात्र योग्य उम्मीदवार हैं." चुनाव आयोग का कहना है कि केंटो जिनी को 28 मार्च के बाद ही विजेता घोषित किया जा सकता है क्योंकि 28 मार्च नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है.
BJP party in Arunachal has made a good start. Shri Kento Jini, @BJP4India candidate from 31-Aalo East Assembly constituency is elected unopposed. Many congratulations to him and all BJP parivar. pic.twitter.com/ln5fHKGsZB
— Chowkidar Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) March 26, 2019
बीजेपी अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सीएम पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा से मैदान में उतरे हैं. पिछले हफ्ते अरुणाचल बीजेपी के 20 नेता एनपीपी में शामिल हो गए थे. इनमें 2 मंत्री और 6 विधायक शामिल थे. यहां से कांग्रेस भी पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. अरुणाचल की क्षेत्रीय पार्टी एनपीपी ने 33 कैंडिडेट यहां से उतारे हैं. इसके अलावा जेडीएस 18 और जेडीयू 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.