लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी AAP की दिल्ली में बुरी तरह हार हुई है. चुनाव में आप का वोट शेयर भी गिरा है. देर शाम रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे. और भी नेताओं ने हारने के बाद ट्विटर पर क्या कहा, यहां पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी AAP की दिल्ली में बुरी तरह हार हुई है. अबकी चुनाव में आप का वोट शेयर भी गिरा है. देर शाम रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. दिल्ली में हमने बहुत अच्छे उम्मीदवार खड़े किए, बहुत अच्छा प्रचार किया और सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। जनता का जनादेश सर माथे पर। दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2019उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में हमने बहुत अच्छे उम्मीदवार खड़े किए, बहुत अच्छा प्रचार किया और सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. जनता का जनादेश सर माथे पर. दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे.
सिर्फ केजरीवाल ही नहीं, आप के अन्य प्रत्याशियों ने हार के बाद अपने मतदाताओं को धन्यवाद दिया. पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के विरोध में चुनाव लड़ रही आतिशी ने भी ट्विटर पर धन्यवाद दिया.
I congratulate Sh Narendra Modi for this historic win and look forward to working together for the betterment of the people of Delhi.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2019
दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं से चुनाव लड़ रहे इन नेताओं ने ट्विटर पर मतदाताओं को धन्यवाद कहा है. दिल्ली में बीजेपी एक बड़े वोट शेयर से जीती है. लेकिन कांग्रेस के लिए दिल्ली की लड़ाई 2014 से आसान हुई है. इस चुनाव में बीजेपी को जहां 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर मिला वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है. कांग्रेस का वोट शेयर 23 प्रतिशत के करीब है.
And finally thanks to all the 1000s of people who supported my crowdfunding campaign! Not only did your support give me strength, but the hope that we can create a clean model of election funding in India (4/4)
— Atishi (@AtishiAAP) May 23, 2019