दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस को ऑफर दिया है. बुधवार को केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए. मैं राहुल गांधी को ऑफर देता हूं कि हरियाणा में साथ आइए और बीजेपी को हराया जाए.
आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य को लेकर बुधवार से अभियान शुरू किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में AAP अकेले चुनाव लड़ेगी, लेकिन हम चाहते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी और AAP का गठबंधन हो. अगर यह गठबंधन हो गया तो बीजेपी सभी 10 सीटों पर हारेगी.
देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में JJP, AAP और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
बता दें, हाल ही में हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी और जेजेपी के गठबंधन से साझा उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई थी.
दिल्ली में गठबंधन से इनकार
खास बात है कि अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मसले पर पीछे हट गए हैं. कांग्रेस की प्रदेश इकाई और आलाकमान द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को कई बार नकार दिए जाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की सारी कवायद खत्म कर दी है.
इसी मसले पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली में कांग्रेस की जरूरत नहीं है. केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी सातों सीटें अकेले अपने दम पर जीत सकती है, ऐसे में अब कांग्रेस के साथ वह गठबंधन की कोई कोशिश नहीं करेंगे.
आंतरिक सर्वे में दिल्ली की सभी सीटों पर जीत रही है AAP
आम आदमी पार्टी सूत्रों का दावा है कि पार्टी के आंतरिक सर्वे में दिल्ली के सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी की स्थिति बीजेपी के मुकाबले मजबूत है. इसके पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उच्च नेतृत्व पर गठबंधन को लेकर कई राउंड चर्चा हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
कांग्रेस के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में गठबंधन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, लेकिन दिल्ली के अलावा केजरीवाल ने राहुल गांधी से हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जेऐपी के साथ गठबंधन करने की अपील की है.