दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रवाद को लेकर हमला किया है. साथ ही केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी को फिर से पीएम देखना चाहते हैं, इससे ये पता चलता है कि पाकिस्तान से मोदी के अंदरूनी रिश्ते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाए और कहा कि पूरे देश में टैक्स टेररिज्म छाया हुआ है जिससे अर्थव्यवस्था ठप हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी है. उनका राष्ट्रवाद धोखा है. मोदी ने छद्म राष्ट्रवाद का मायाजाल बना दिया है.
ये आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की. केजरीवाल ने बताया कि कुछ व्यापारी कारोबार ठप्प होने पर भी मोदी को वोट देने की बात करते हैं और कहते हैं कि राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, 'मैं व्यापारियों से अपील करना चाहता हूं कि मोदी के छद्म राष्ट्रवाद के पीछे देखिए और आम आदमी पार्टी को समर्थन दीजिए'.व्यापारियों से समर्थन की अपील करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि वो आम आदमी पार्टी का साथ दें, केजरीवाल आखिरी सांस तक उनके साथ खड़ा रहेगा.
केजरीवाल ने पूछा कि जब देश की जनता खुश न हो, व्यापार जगत में डर पैदा हो गया है, बिजनेस नहीं चल रहा है तो यह राष्ट्रवाद कैसे हो सकता है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री को सरकार चलानी नहीं आती है, मोदी सरकार के 5 साल में उठाये हर कदम ने व्यापार और अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर