2019 की लड़ाई में इस समय चौकीदार ही चुनावी मुद्दा बना हुआ है. राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चोर बताया तो बीजेपी ने इसी को चुनावी हथियार बना लिया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया तो बीजेपी समर्थकों में ‘चौकीदार’ बनने की होड़ मच गई. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने कहा है कि मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें. पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनाना चाहते हैं तो पढ़े-लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें.
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईटानगर में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि चोरी आपने की है तो चौकीदार पूरा देश क्यों बने.मोदी जी पूरे देश को चोकीदार बनाना चाहते हैं।
अगर आप भी अपने बच्चों को चोकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें।
Advertisementपर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डाक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनाना चाहते हैं तो पढ़े लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2019
विपक्ष के हमलों से बेपरवाह पीएम मोदी लगादार चौकीदार को ही चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के नारे ‘चौकीदार चोर है’ को चौकीदारों का अपमान करार दिया है. बुधवार सुबह पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन का अगला वीडियो जारी कर दिया. पीएम ने वीडियो जारी कर लिखा कि इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा है. चौकीदार आज देशभक्ति का पर्याय बन गया है.