scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का मनोज तिवारी पर विवादित बयान- तुम्हारे बाप की है दिल्ली?

Kejriwal slams Manoj Tiwari अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने के मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर यह विवादित बयान एक जनसभा में दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस मसले पर हो रही सियासी बयानबाजी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर कड़ा प्रहार किया है. केजरीवाल ने मनोज तिवारी को संबोधित करते हुए कहा कि तुम होते कौन हो, तुम्हारे बाप की दिल्ली है?

दिल्ली में एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात, आंध्र, बिहार सब जगह मुख्यमंत्रियों ने धरना दिया, इन राज्यों को भी आधा बना दो. इससे आगे उन्होंने मनोज तिवारी को संबोधित करते हुए कहा, 'तुम होते कौन हो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले. तुम्हारे बाप की दिल्ली है? मनोज तिवारी कौन होता है, दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाला?' केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा कि मनोज तिवारी के पिता जी ने धरना नहीं दिया था.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा साबित हो सकता है.

केजरीवाल ने शाह को बताया गुंडा

केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कीं रेड कराई. अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो. अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ़्तार करो.'

केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है. अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है. लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए. हमने उन लोगों के वोट बनवाए. इसमें कौन सा गुनाह है. और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो?'

केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा कि प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है. आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं. हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है. अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए. और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए.

Advertisement

सिसोदिया का भी हमला

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर करारा हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में वोट कटवाए थे, जिसका पर्दाफाश किया और मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई की. इस प्रक्रिया में वोट जुड़वाने के लिए जो कॉल सेंटर हायर हुआ था उसे रोजाना दुःखी किया जा रहा है. अमित शाह रोजाना दिल्ली पुलिस को गुंडे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

सिसोदिया ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने कॉल करवाए तो कॉल सेंटर के मालिक की गिरफ्तारी क्यों. हिम्मत है तो आम आदमी पार्टी को करें गिरफ्तार.

कॉल सेंटर के मालिक को आम आदमी पार्टी के लिए काम न करने का दवाब दिया जा रहा है. अमित शाह के गुंडे की तरह काम न करो. अमित शाह ने जिनके वोट कटवाए उनके घर हम गए तो आम आदमी पार्टी को गिरफ्तार करें.

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस औकात में रहे और बीजेपी का गुंडा न बने.

बीजेपी का घोषणा पत्र जलाया

अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ मिलकर 2014 के बीजेपी के मेनिफेस्टो की कॉपी जलाई. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 2014 बीजेपी के घोषणा पत्र की पहली लाइन है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयानों में सातों सीट जिताने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के साथ धोखा किया है, लेकिन 70 साल से दिल्ली का जो अपमान किया जा रहा है वह अब दिल्ली नहीं सहेगी और अपना हक छीनकर रहेगी.

Advertisement

kejriwal-bjp-menifesto_031319031209.jpgबीजेपी का घोषणा-पत्र जलाया

दिलाई वाजपेयी और मदनलाल खुराना की याद

अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना (दोनों बीजेपी नेताओं का देहांत हो चुका है) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मदनलाल खुराना जी की आत्मा आसमान से देख रही होगी तो आंसू बहा रही होगी कि आज उनका बेटा (हरीश खुराना) इस तरह से अपने बाप के साथ गद्दारी कर रहा है.'

अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'वाजपेयी जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे. नरेंद्र मोदी जी अगर आप वाकई वाजपेयी जी का सम्मान करते हो तो यह दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर दिखाओ, वरना उनकी अस्थियों के साथ राजनीति करना बंद करो.'

अपने बयान के आखिर में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. दिल्ली को उसका हक दिलाने के लिए मेरी जान भी चली जाए तो हाजिर है. यह आंदोलन है और जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा दिल्ली को नहीं मिल जाता यह आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement