scorecardresearch
 

इमरान खान के बयान पर केजरीवाल का ट्वीट- मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे

विदेशी पत्रकारों के एक ग्रुप के साथ इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा कि बीजेपी एक दक्षिणपंथी पार्टी है और उसके सत्ता में लौटने पर कश्मीर मुद्दे पर समाधान निकल सकता है. इमरान खान के इस बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है कि प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि पाकिस्तान के साथ कितने गहरे रिश्ते हैं.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- अरविंद केजरीवाल)
(फाइल फोटो- अरविंद केजरीवाल)

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर लोगों से कुछ सवाल पूछे हैं. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी पत्रकारों के एक दल के सामने कहा  कि भारत में अगर दक्षिणपंथ विचारधारा वाली पार्टी बीजेपी चुनाव जीतती है तो कश्मीर मामले का कुछ हल निकल सकता है. इमरान खान ने यह भी कहा है कि अगर भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस चुनाव जीतती है तो भारत के कब्जे वाले कश्मीर में विवाद सुलझाया नहीं जा सकेगा. दक्षिणपंथी दलों की वजह से कांग्रेस किसी समाधान पर नहीं पहुंच सकेगी.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे संबंध हैं. सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे.

वहीं जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'मुफ्ती साहब भी चाहते थे कि दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टी बीजेपी वाजपेयी जी के रास्ते पर आगे बढ़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ शांतिवार्ता पर आगे बढ़ेंगे, कांग्रेस ऐसा इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि दक्षिणपंथी दल उस पर निशाना साधेंगे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारी बहुमत के बाद भी इस मौके को खो दिया.'

इस ट्वीट के बाद महबूबा मुफ्ती ने एक अन्य ट्वीट में कहा  है कि भक्त इस बात से अपना सिर खुजा रहे हैं कि वे पाक पीएम इमरान खान की तारीफ करें या न करें.

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और भारत में मुसलमान अलगाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अभी भारत में जो हो रहा है उसके बारे में मैंने सोचा नहीं था.' पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं.

इमरान खान ने यह भी कहा है कि,  'मैं कभी सोच भी नहीं सकता जो भारत में इस वक्त हो रहा है. मुस्लिम सोच पर हमले किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरह डर और राष्ट्रवाद का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हैं.

फरवरी में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध तनाव पूर्ण हो गए थे. भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक किया था जिसमें कहा गया था कि जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप तबाह हुआ था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के हमले को विफल कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था लेकिन उनक फाइटर प्लेन भी क्रैश हो गया था जिसकी वजह से उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर में इजेक्ट होना पड़ा. पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन वैश्विक दबाव के चलते उसे विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस भेजना पड़ा.

Advertisement

इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement