दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को राजधानी के जैतपुर इलाके में रैली करने पहुंचे थे. इस रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और साथ ही केजरीवाल पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल सीएम केजरीवाल आज जैतपुर इलाके में कच्ची कॉलोनियों, सड़क नालियों का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान सतेंद्र जैन भी उनके साथ थे. लेकिन वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सीएम केजरीवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं किया. वे सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
जैतपुर से पहले अरविंद केजरीवाल शनिवार को बदरपुर पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर अगर AAP के सात उम्मीदवार जीत जाते हैं तो पार्टी अगले चार साल का काम महज एक साल में करके दिखाएगी. साथ ही सीएम ने ये भी वादा किया कि विधानसभा की 38 अनाधिकृत कॉलोनियों में 980 गलियां बनेंगी, जिसकी लंबाई 102 किलोमिटर होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये गलियां न बने तो अगले चुनाव में मुझे वोट मत देना.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित के बतौर सीएम कार्यकाल के दौरान हर साल बिजली के दाम बढ़ते थे, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद बिजली के दाम सस्ते हुए हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस और बीजेपी वालों ने पैसे से घर भर लिए थे, नेताओं के बड़े-बड़े फार्म हाउस हैं लेकिन हम छोटे और आम आदमी हैं इसलिए मैं आम जनता की समस्या समझता हूं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि हमें आपकी मदद की जरूरत है. आपने राजधानी में 7 सांसद बीजेपी के बना दिए. लेकिन बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार प्रदेश से जुड़े हर काम में टांग अड़ाती है.
उन्होंने कहा कि मैं एलजी के घर में घुसकर सीसीटीवी की फाइल साइन करा कर लाया था. मैं लड़-लड़कर फाइल साइन करवाता हूं. इस बार वोट डालने जाओ तो याद रखना. जिन्होंने दिल्ली के विकास का काम रोक दिया उन्हें छोड़ना मत. दिल्ली से AAP के 7 सांसद संसद में जाकर बैठ गए तो हम चार साल का काम महज एक साल में करके दिखाएंगे.
आगे उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी और कांग्रेस वाले भी कह रहे हैं कि 2020 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार आएगी. जिस पार्टी की दिल्ली की सरकार है, क्षेत्र से उनके सांसद बन गए तो लड़ाई-झगड़े कम होंगे.
AAP संयोजक ने ये भी कहा कि बीजेपी को लगता है कि वह हार रही है इसलिए बीजेपी ने 30 लाख वोट कटवा दिए, लेकिन चुनाव के पहले सबके वोट जुड़वा दूंगा. लेकिन ऐसा मत करना कि वोट जुड़वाए केजरीवाल और वोट डाल आओ मोदी को.
मेट्रो फेज 4 को बजट न मिलने से केंद्र से नाराज केजरीवाल सरकार
वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में मेट्रो के चौथे फेज के लिए एक रुपया भी नहीं दिया. सिसोदिया ने केंद्र सरकार के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरी तरह दिल्ली सरकार को सौंपने की मांग की है.
मनीष सिसोदिया ने बजट पर न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐलान किया कि मेट्रो फेज 4 को बजट न देने के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी और लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार द्वारा सौतेले व्यवहार के खिलाफ प्रचार करेगी.
सिसोदिया ने आगे बताया कि मेट्रो फेज 4 के रूट और लागत को लेकर दिल्ली सरकार को आपत्ति थी. जिसमें दखल के बाद सुधार भी किया गया, लेकिन पैसे की जरूरत होने के बावजूद केंद्र सरकार ने अपने बजट में मेट्रो प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया.
आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार फिर मेट्रो के बढ़े किराये को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेट्रो को एक शौक बना दिया है और मेट्रो किराए ने इसे आम जनता की पहुंच से दूर कर दिया है.
सिसोदिया ने कहा कि हम मेट्रो को फायदा में चलाने का दावा करते आए हैं, लेकिन मोदी सरकार द्वारा मेट्रो के मामले में दादागिरी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में बीजेपी के सातों सांसदों पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या दिल्ली की जनता बीजेपी को दोबारा सांसद देगी?