AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा. साध्वी प्रज्ञा के कैंसर ठीक होने के दावे पर ओवैसी ने कहा, 'लगता है कि बीजेपी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त प्रभार के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए अपना उम्मीदवार ढूंढ लिया है. दुर्भाग्य से, जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री होने वाले मोदी को यह देखने का मौका नहीं मिलेगा.'
बता दें, इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि गौमूत्र की वजह से ही उनका कैंसर ठीक हुआ. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैं कैंसर की मरीज थी, गौमूत्र और पंचगव्य से बनी औषधियों की वजह उनका कैंसर ठीक हुआ है. पंचगव्य में गोबर, दही, गोमूत्र समेत 5 चीजें आती हैं. जिनकी वजह से शारीरिक बीमारी ठीक हुई है.
Looks like BJP has found its candidate for Ministry of Health, with additional charge of Science & Technology!
Unfortunately, soon-to-be former Prime Minister Modi won’t be getting a chance to see it through https://t.co/et2ORYozzd
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 25, 2019
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस दावे को टाटा मेमोरियल के डॉयरेक्टर डॉ. राजेंद्र बडवे और उनकी टीम ने सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि साध्वी का दावा मरीजों को गुमराह कर रहा है. डॉ. राजेंद्र बडवे ने कहा कि रेडियोथिरेपी, कीमोथिरेपी और अब इम्यूनोथिरेपी के जरिए ही ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है, साध्वी प्रज्ञा का दावा गलत है. ऐसा कोई भी रिसर्च सामने नहीं आया है.
अपने दावे में साध्वी प्रज्ञा ने यह भी कहा था कि अगर हम गाय की पीठ से चेहरे की तरफ हाथ घुमाते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है, लेकिन हमारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है. वो खुद तकलीफ सहती हैं, लेकिन हमें सुख पहुंचाती हैं. साध्वी ने दावा किया था कि इसकी पुष्टि वैज्ञानिक भी करते हैं.