लोकसभा 2019 चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सभी सात चरण के मतदान भी. जैसे ही मतगणना खत्म हुई, एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए. देश के सबसे तेज और भरोसेमंद न्यूज चैनल आजतक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ एग्जिट पोल किया, जिसमें नरेंद्र मोदी की फिर से सत्ता में वापसी होती दिख रही है. बीजेपी को 339-365 सीट, यूपीए को 77-108 सीट और अन्य को 69-95 सीट मिलने का अनुमान है. इस सर्वे में 543 सीटों पर 7 लाख वोटरों की राय ली गई.
अगर बात पूर्वोत्तर भारत के असम की करें तो यहां बीजेपी गठबंधन का डंका बजता दिखाई दे रहा है. असम में 14 लोकसभा सीट हैं. यहां बीजेपी एजीपी और बीपीएफ के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. यह तीनों पार्टियां मिलाकर 12-14 सीट जीत सकती हैं. अगर व्यक्तिगत बात करें तो बीजेपी 9-10 सीट जीत सकती है. एजीपी के खाते में 0-3 और बीपीएफ एक सीट जीत सकती है.
Exit Poll of the Polls: हर पोल की एक ही कहानी, आएगा तो मोदी ही
कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं एआईयूडीएफ और अन्य को 0 सीट मिलेंगी. चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 52 प्रतिशत रह सकता है. वहीं कांग्रेस का 36, एआईयूडीएफ और अन्य का 6-6 वोट प्रतिशत होने का अनुमान है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 7, कांग्रेस और एआईयूडीएफ को 3-3 सीट मिली थीं. अन्य के खाते में 1 सीट आई थी.
इसका मतलब यह है कि इस बार बीजेपी गठबंधन असम में पहले से बेहतर प्रदर्शन या क्लीन स्वीप भी कर सकता है. अगर 2016 के असम विधानसभा चुनाव के नतीजों को लोकसभा सीटों में तब्दील किया जाए तो बीजेपी गठबंधन के खाते में 7, कांग्रेस को 4, एआईयूडीएफ को 2 और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है. असम में तीन चरण (11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल) में वोटिंग हुई थी. असम में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और बोडो पीपल्स फ्रंट गठबंधन है.
Exit Poll 2019 LIVE: मोदी लहर 2014 से भी जबरदस्त, विपक्ष पूरी तरह ध्वस्त!
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर