असम की नौगांव सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यहां 1999 से 2014 तक लगातार चार लोकसभा चुनावों से बीजेपी का दबदबा है. यहां कांग्रेस नंबर दो की पार्टी है. यहां की कुल 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक-एक सीट पर कांग्रेस, AGP और AIUDF ने जीत दर्ज की. राज्य के बड़े शहरों में से एक नौगांव में साक्षरता दर सर्वाधिक है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
नौगांव सीट पर हुए पहले लोकसभा चुनाव से छठे चुनाव तक लगातार कांग्रेस ने जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद लगातार तीन बार असम गण परिषद ने इस सीट पर कब्जा जमाया. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी राजेन गोहाइन इस सीट पर लगातार बाजी मारते आ रहे हैं. 1951 से 1977 तक हुए 6 चुनावों में लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1984 से 1996 तक के चुनावों में असम गण परिषद ने इस सीट पर जीत दर्ज की. 1998 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नृपेन गोस्वामी ने 37784 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से हुए चुनाव में लगातार चार बार से बीजेपी प्रत्याशी राजेन गोहाइन जीत दर्ज कर रहे हैं.
नौगांव लोकसभा सीट में कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें जागीरोड और राहा (एससी) पर बीजेपी, मारीगांव पर बीजेपी, लहरीघाट पर कांग्रेस, नौगांव पर बीजेपी, बरहमपुर पर असम गण परिषद, जमुनामुख पर एआईयूडीएफ, होजाई पर बीजेपी और लुमडिंग पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
सामाजिक ताना-बाना
असम के नौगांव सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 25 लाख 26 हजार 30 है. इसमें से 83.83 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 16.17 फीसदी शहरी आबादी है. इसमें 12.6 एससी और 8.59 एसटी हैं. नौगांव सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 23 हजार 881 है, जिसमें से पुरुषों की संख्या 7 लाख 92 हजार 425 और महिलाओं की संख्या 7 लाख 31 हजार 446 है.
2014 का जनादेश
16वीं लोकसभा में असम की नौगांव सीट में बीजेपी ने बाजी मारी थी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेन गोहाइन ने 4 लाख 94 हजार 146 वोटों के साथ सबसे अधिक मत हासिल किए थे. उन्होंने दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी जोंजोनली बरुआ को एक लाख 43 हजार 559 मतों के भारी अंतर से हराया था. बरुआ ने 3 लाख 50 हजार 587 वोट हासिल किए थे. तीसरे नंबर पर AIUDF के प्रत्याशी डॉ. आदित्य लंग्थासा ने 3 लाख 14 हजार 12 वोट हासिल कर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. इस सीट पर 80.72 फीसदी वोट पड़े थे. 8782 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
69 वर्षीय बीजेपी सांसद राजेन गोहाइन ने बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. रीता गोहाइन से इन्होंने 2 अक्टूबर 1981 में शादी की थी. इनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं. सांसद राजेन के पास चल संपत्ति एक करोड़ 32 लाख एक हजार 544 रुपये और अचल संपत्ति एक करोड़ 15 लाख 35 हजार रुपये है. राजेन सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. असम मूवमेंट में भी वे शामिल थे. स्कूली दिनों में बेहतरीन हॉकी प्लेयर होने के साथ-साथ वे लंबी दूरी के धावक भी रहे हैं. असम जिमनास्ट एसोसिएशन के राजेन प्रसिडेंट भी रह चुके हैं. जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं. अपनी सांसद निधि में से 85.48 फीसदी यानि 21.37 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.