scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: असम की वो सीट, जहां पहली बार मोदी लहर में खिला कमल

असम की तेजपुर सीट पर कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव था, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां ऐसी मोदी लहर चली कि पहली बार इस सीट पर कमल खिला है.

Advertisement
X
असम की तेजपुर सीट पर पहली बार 2014 में कमल खिला था.
असम की तेजपुर सीट पर पहली बार 2014 में कमल खिला था.

Advertisement

तेजपुर असम की प्रसिद्ध नदी ब्रह्मपुत्र के उत्तरी छोर पर बसा है. असम के साफ-सुथरे शहरों में एक तेजपुर है. इस सीट पर बीजेपी पहली बार मोदी लहर में यहां काबिज हुई है. इससे पहले तक यहां कांग्रेस और असम गण परिषद ही जीत हासिल करते आ रहे हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

असम की तेजपुर सीट पर कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव था, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां ऐसी मोदी लहर चली कि पहली बार इस सीट पर कमल खिला है. 1957 में पहली बार हुए चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. यही सिलसिला अगले तीन और चुनावों तक चला. 1962, 1967 और 1971 में भी यहां पर कांग्रेस का कब्जा रहा था. 1977 में यहां से जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्ण नारायण सिन्हा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1985 में एजीपी ने यहां विजय पताका फहराई. 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में भी कांग्रेस ने यहां बाजी मारी. 2009 के चुनाव में यहां से असम गण परिषद ने एक बार फिर से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम प्रसाद सरमाह ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

तेजपुर संसदीय सीट में 9 विधानसभा सीटें हैं जिसमें 8 पर बीजेपी और 1 सीट पर असम गण परिषद के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. यहां डेकियाजुली पर बीजेपी, बरछाला पर बीजेपी, तेजपुर असम गण परिषद, रंगापारा पर बीजेपी, सूटी पर बीजेपी, बिस्वनाथ BJP, बेहाली पर बीजेपी, घोपुर पर बीजेपी, बीडपुरिया पर बीजेपी काबिज है.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के अनुसार असम की तेजपुर संसदीय सीट पर कुल आबादी 21 लाख 32 हजार 438 है. इसमें से 91 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 9 फीसदी शहरी आबादी है. इसमें 5.91 फीसदी लोग एससी और 13.23 फीसदी लोग एसटी हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार असम की तेजपुर संसदीय सीट पर कुल आबादी 21 लाख 32 हजार 438 है. इसमें से 91 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 9 फीसदी शहरी आबादी है. इसमें 5.91 फीसदी लोग एससी और 13.23 फीसदी लोग एसटी हैं. 2014 में यहां कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 59 हजार 568 थी. इसमें पुरुष 6 लाख 54 हजार 866 और महिलाओं की संख्या 6 लाख 4 हजार 702 है.

2014 का जनादेश

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में असम की तेजपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राम प्रसाद सरमाह ने 86 हजार 20 मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल चार लाख 46 हजार 511 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन कुमार बोरा को 3 लाख 60 हजार 491 वोट मिले थे. 16667 लोगों ने यहां नोटा का बटन दबाया था.

Advertisement

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

63 वर्षीय सांसद राम प्रसाद सरमाह ने बीए और एलएलबी की है. पेशे से वकील राम प्रसाद पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के काम में विशेष रुचि रखते हैं. इसकी संसद में उपस्थिति 78.19 फीसदी रही. उन्होंने संसद में कुल 126 सवाल किए, जबकि 50 बहसों में इन्होंने हिस्सा लिया.     अब तक इन्होंने अपनी सांसद निधि का 61.8 फीसदी यानी 15 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किया है. तेजपुर से सांसद राम प्रसाद की चल संपत्ति 49 लाख 55 हजार 300 रुपये है, वहीं अचल संपत्ति 17 लाख रुपये की है.

Advertisement
Advertisement