scorecardresearch
 

Aurangabad Lok Sabha Chunav Result 2019: AIMIM के इम्तियाज जलील सैय्यद ने मारी बाजी, शिवसेना हारी

Lok Sabha Chunav Aurangabad Result 2019: महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के इम्तियाज जलील सैय्यद ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को 4492 वोटों से शिकस्त दी.

Advertisement
X
Aurangabad Lok Sabha Election Result 2019
Aurangabad Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के इम्तियाज जलील सैय्यद ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को 4492 वोटों से शिकस्त दी. इस चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के इम्तियाज जलील सैय्यद को 389042 वोट मिले, जबकि शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के खाते में 384550 वोट आए.

महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा. यहां पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे.

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार औरंगाबाद लोकसभा सीट पर 63.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 61.85 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 84 हजार 866 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 11 लाख 96 हजार 112 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1चंद्रकांत खैरेशिवसेना38375979138455032.09
2जया बाळू राजकुंडलबहुजन समाज पार्टी47932848210.4
3झांबड सुभाष माणकचंदइंडियन नेशनल कांग्रेस91688101917897.66
4अग्रवाल कुंजबिहारी जुगलकिशोरप्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)1811118120.15
5अरविंद किसनराव कांबळेबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी2775427790.23
6इम्तियाज जलील सैय्यदऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन38878425838904232.47
7उत्तम धनु राठोडआसरा लोकमंच पार्टी2212122130.18
8दिपाली लालजी मिसाळबहुजन मुक्ति पार्टी1663316660.14
9नदिम राणाबहुजन महा पार्टी1210012100.1
10एम. बी. मगरेपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)1226212280.1
11महमद जाकीर अब्दुल कादरभारत प्रभात पार्टी3194431980.27
12मोहसिन सर नसीम भाईनवभारत निर्माण पार्टी4590045900.38
13सुभाष किसनराव पाटीलमहाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष,1874418780.16
14हबीब गयास शेखअम्बेडकर नेशनल कांग्रेस1503015030.13
15कुरंगळ संजय बाबुरावनिर्दलीय1351113520.11
16खान एजाज अहेमदनिर्दलीय5042150430.42
17जगन बाबुराव साळवेनिर्दलीय3216032160.27
18फुलारे सुरेश आसारामनिर्दलीय86708670.07
19रविंद्र भानुदास काळेनिर्दलीय92209220.08
20शेख खाजा शेख कासीम किस्मतवालानिर्दलीय1869018690.16
21संगीता कल्याणराव निर्मळनिर्दलीय2213122140.18
22हर्षवर्धनदादा रायभानजी जाधवनिर्दलीय28323756128379823.68
23त्रिभुवन मधुकर पदमाकरनिर्दलीय1731117320.14
24NOTAइनमें से कोई नहीं49191049290.41

औरंगाबाद सीट से ये उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार उसको यहां से हार का सामना करना पड़ा. यहां से शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने जांबाज सुभाष माणकचंद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इम्तियाज जलील सैय्यद पर दांव लगाया था. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से जया बलु राजकुंदल और बहुजन मुक्ति पार्टी से दिपाली लालाजी मिसाल चुनाव लड़े थे. इस बार औरंगाबाद सीट से कुल 23 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी, जिनमें से 9 प्रत्याशी निर्दलीय थे. 

Advertisement

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए मराठा आंदोलन का सबसे ज्यादा असर औरंगाबाद लोकसभा सीट पर दिखाई दिया था. ऐसे में 2019 का लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. वोटिंग खत्म होते ही इस बात का पता चल जाएगा कि यहां की जनता फिर से शिवसेना को जिताती है या विपक्ष को मौका देती है.

साल 2014 का चुनाव परिणाम और राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश नितिन पाटिल को हराया था. चंद्रकांत खैरे को 5 लाख 20 हजार 902 वोट मिले थे, जबकि सुरेश पाटिल को 3 लाख 58 हजार 902 वोट मिले थे. 1998 के लोकसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 1989 से 2014 तक शिवसेना औरंगाबाद लोकसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने में सफल रही है.

बता दें कि चंद्रकांत खैरे औरंगाबाद लोकसभा सीट से लगातार चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 1999 में वह पहली बार सांसद बने. इसके बाद 2004, 2009 और 2014 में लगातार जीत हासिल की. ऐसे में शिवसेना ने एक बार फिर खैरे पर भरोसा जताया है. 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.

वहीं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर मराठा समुदाय का अच्छा खासा दबदबा है. कन्नड़, औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि औरंगाबाद मध्य में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (एआईएमआईएम) और औरंगाबाद पूर्व, गंगापुर में बीजेपी का कब्जा है. इसके अलावा वौजापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement