बाबा रामदेव आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन उतर ही आए. बता दें कि पिछले साल बाबा रामदेव ने घोषणा की थी कि वे किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए योग गुरु बाबा रामदेव आज जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि दुनिया के इस्लामिक स्टेट विपक्ष के लिए फंडिंग कर रहे हैं, ताकि किसी तरह से मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोका जाए. बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी की आखिर क्या गलती है जो इस तरह से सभी के सभी लोग इकट्ठा होकर उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं.
इससे पहले आज बाबा रामदेव ने अपने दोनों चेलों को जयपुर बुलाकर उनसे मुलाकात की. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के एक शिष्य बाबा बालक नाथ अलवर से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं उनके एक अन्य शिष्य सुमेधानंद सीकर से चुनाव लड़ रहे हैं.
बाबा रामदेव द्वारा इस तरह से भाजपा का समर्थन करना और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आग बबूला हो गए हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु नहीं रहे वो एक व्यापारी हैं. देश व दुनिया उन्हें इंडस्ट्रियलिस्ट के तौर पर ले ना कि योग गुरु.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब बाबा रामदेव पिछली बार आए थे तो मुझसे भी मुलाकात की थी. उनकी पहचान योग के लिए थी, लेकिन ना जाने वे किस चक्कर में पड़ गए, पता नहीं किस दबाव में आकर बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इसी वजह से उनके योग शिविरों में लोगों ने आना बंद कर दिया है. पहले लाखों की संख्या में लोग उनके योग शिविरों में आते थे, लेकिन अब तो योग शिविर तक लगना बंद हो गया है. मैं बाबा रामदेव से कहूंगा कि वे फिर से अपने योग पर ध्यान दें, दुनिया को उनसे राजनीति नहीं योग की जरूरत है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर