प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सराब' वाली टिप्पणी के जवाब में राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुत 'जूतिया पार्टी' कहा है. जयंत चौधरी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ये आपको शराबी कहें, ये आपको मिलावट कहें तो मैंने भी इनके लिए नाम सोच रखा है. ये जूते से मारपीट करते हैं. मैं गाली तो नहीं देना चाहता, ये बहुत बड़े जूतिए हैं, जूतिए, बहुत जूतिया पार्टी है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में एक चुनावी के दौरान महागठबंधन को शराब बताया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के 'स', राष्ट्रीय लोक दल के 'र' और बहुजन समाज पार्टी के 'स' को जोड़कर नया टर्म गढ़ते हुए इन पार्टियों को 'सराब' कहा था.
लोकसभा चुनावों के जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह से और हमालवर होती जा रही हैं.
प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी का जवाब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्ट के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही दे चुके हैं. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की हिंदी पर भी सवाल खड़े कर दिए.#WATCH Jayant Chaudhary, RLD: Yeh aapko sharaabi kahein, yeh aapko milavat kahein, to maine bhi inke liye naam soch rakha hai...Main gaali to nahi dena chahta inko lekin yeh bahut bahut bahut bade jutiye hain, jutiye, bahut jutiya party hai. (30/3/19) pic.twitter.com/kKIDGtT5wY
— ANI (@ANI) April 1, 2019
अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम को शराब और सराब का अंतर नहीं पता है.
अखिलेश ने ट्वीट किया था, ''आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता. अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं.''
पीएम मोदी और शाह की जोड़ी 'नशा'
अखिलेश यादव के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी को नशा बताया था. मनोज राय धूपचंडी ने ट्वीट कर एक पोस्टर शेयर की थी जिसमें लिखा है हिंदुस्तान को नशा मुक्त बनाना है.
#23_मई_भाजपा_गई #MahaGathbandhan से #MahaParivartan @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/s0ouKoyzRo
— Manoj Dhoopchandi (@manojdhopchandi) March 28, 2019
इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के 'न' और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'शा' को मिलाते हुए दोनों नेताओं की जोड़ी को 'नशा' लिखा गया है.