बालाकोट पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान की प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर आलोचना की. मंगलवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एचडी कुमारस्वामी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान में आतंकियों को मारा, लेकिन यहां भारत में कुछ लोगों को दर्द हो रहा है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यहां के मुख्यमंत्री एक कदम आगे बढ़ गए और कहते हैं कि हमारी सेना की वीरता की बात नहीं होनी चाहिए. इससे उनके वोटबैंक को नुकसान पहुंचता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में.'
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को रात 3.30 बजे भारत ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज द्वारा इस हमले में तकरीबन 1000 किलो बम गिराए गए थे. भारत की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना तबाह हो गया था.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुईं, उनके तार पाकिस्तान से जुड़े. लेकिन इनके नेताओं ने हर बार हिंदु आतंकवाद नाम का एक झूठ गढ़ने का काम किया. जब हमारे सपूतों ने पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाया, तब ये सबूत मांगने लगे. जम्मू कश्मीर पर इनके विचार पाकिस्तान के विचारों से मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये सबकुछ सिर्फ इसलिए क्योंकि वोटबैंक की सियासत करनी है, तुष्टिकरण की राजनीति करनी है. सबरीमाला को लेकर जो आपकी भावनाएं हैं, वही भारतीय जनता पार्टी की भी हैं. पूरा प्रयास होगा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा पद्धति का विषय विस्तार से रखा जाए. हम कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर