scorecardresearch
 

Balasore Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के सारंगी की कांटे के मुकाबले में जीत

Lok Sabha Chunav Balasore Result 2019 बालासोर ओडिशा की ऐसी लोकसभा सीट है, जहां बीजेपी 3 बार चुनाव जीत चुकी है, जबकि बीजू जनता दल ने 2014 में पहली बार जीत हासिल की. ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी ने बीजेडी के रव‍िंद्र कुमार जेना को 12 हजार 956 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Balasore Lok Sabha Election Result 2019
Balasore Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी ने बीजेडी के रव‍िंद्र कुमार जेना को 12 हजार 956 वोटों से हराया.

यहां मतदान 29 अप्रैल को मतदान हुआ. कांग्रेस में रहे श्रीकांत जेना की इलाके में मजबूत पकड़ थी, लेकिन इस बार वे कांग्रेस से अलग थी. लिहाजा इस सीट की लड़ाई रोमांचक हो गई थी. बालासोर ओडिशा की ऐसी लोकसभा सीट है, जहां बीजेपी 3 बार चुनाव जीत चुकी है. इस सीट पर बीजू जनता दल ने 2014 में पहली बार जीत हासिल की.

O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1NAVAJYOTI PATNAIKIndian National Congress17907033317940315.49
2PRATAP CHANDRA SARANGIBharatiya Janata Party481438242048385841.79
3RABINDRA KUMAR JENABiju Janata Dal47024266047090240.67
4HAJI SK ABDUL ISTARAll India Trinamool Congress3898239000.34
5MOHAMMED ALLIAmbedkar National Congress1349713560.12
6RAMAKANTA PANDAPurvanchal Janta Party (Secular)1241012410.11
7SUBHASHPragatishil Samajwadi Party (Lohia)82328250.07
8JAGANNATH DASIndependent81338160.07
9BASANTALATA PATTANAYAKIndependent1419314220.12
10JADUNATH SETHIIndependent1675116760.14
11RAMANATH BARIKIndependent2451324540.21
12SAROJ KUMAR PANDAIndependent2580225820.22
13NOTANone of the Above74221474360.64

Advertisement
Total

115442134501157871

इस बार कितनी हुई वोटिंग

ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट पर 75.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2014 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बालासोर में कुल 13 लाख 66 हजार 218 मतदाता हैं. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 7 लाख 09 हजार 342 है. जबकि महिला मतदताओं की संख्या 6 लाख 56 हजार 876 है. 2014 में इस सीट पर बंपर वोटिंग हुई थी और 76.81 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

यहां से बीजू जनता दल ने मौजूदा सांसद रबींद्र जेना को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर प्रताप चंद्र सारंगी को मैदान में उतारा है. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने नवज्योति पटनायक को टिकट दिया है. यहां से 5 निर्दलीय सहित  कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.  इस सीट पर कांग्रेस में रहे श्रीकांत जेना की इलाके में मजबूत पकड़ थी, लेकिन इस बार वे कांग्रेस से अलग है. लिहाजा इस सीट की लड़ाई रोमांचक हो गई है.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट में बड़ा फेरबदल हुआ. 2009 में चुनाव जीतकर केंद्रीय मंत्री बनने वाले कांग्रेस के नेता रहे श्रीकांत जेना को इस सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा. इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर आ गए. बीजू जनता दल के रवीन्द्र कुमार जेना 4 लाख 33 हजार 768 वोट लाकर पहले नंबर पर रहे. उन्होंने 1 लाख 41 हजार 825 वोटों से चुनाव जीता. बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी 2 लाख 91 हजार 943 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे. पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 2 लाख 77 हजार 517 वोट मिले. सीपीआई के प्रशांत कुमार मिश्रा को भी लगभग 15 हजार वोट मिले.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

खूबसूरत समुद्री तटों से घिरा बालासोर जिला ओडिशा का एक मनोरम इलाका है. ये जिला तीन ओर से जमीन से तो एक ओर बंगाल की खाड़ी से घिरा है. चांदीपुर, तलसारी, चौमुख जैसे कुछ सुंदर समुद्री किनारे इस जिले की शोभा बढ़ाते हैं. समुद्री तट के किनारे बसे होने की वजह से मत्स्य पालन यहां के लोगों का रोजगार का प्रमुख साधन है.

बालासोर जिले का गठन 1828 ईस्वी में बंगाल प्रेसीडेंसी के तहत किया गया था. बालासोर संसदीय क्षेत्र  का विस्तार बालेश्वर और मयूरभंज जिले में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 23 लाख 17 हजार 419 है. यहां पर अनुसूचित जाति की आबादी 18.66 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 17.89 प्रतिशत है. कृषि और मत्स्य बालासोर में रोजी रोटी का प्रमुख साधन है. हालांकि कुछ औद्योगिक यूनिट्स भी इस जिले में अब काम कर रहे हैं. इनमें बिरला टायर्स, बालासोर एलॉयज लिमिटेड, इमामी पेपर मिल्स प्रमुख हैं. खेती की बात करें तो इस क्षेत्र में धान, दलहन, तिलहन, सरसों की उपज प्रमुख रूप से होती है. 

बालासोर लोकसभा के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं- जलेस्वर, भोगरई, बस्ता, बालासोर, रमुना, नीलगिरि और सिमुलिया. 2014 के विधानसभा चुनाव में रमुना सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट की जीत हुई थी, जबकि बाकी सीटों पर बीजेडी के उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा था.

Advertisement

सीट का इतिहास

बालासोर ओडिशा की ऐसी लोकसभा सीट है, जहां बीजेपी 3 बार चुनाव जीत चुकी है. इस सीट पर बीजू जनता दल ने 2014 में पहली बार जीत हासिल की. आजादी के बाद शुरुआती लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस की बादशाहत रही. 1951, 57 और 62 का चुनाव कांग्रेस ने जीता. 1967 में सीपीआई ने इस सीट पर अपना खाता खोला और समरेन्द्र कुंडू विजयी हुए . 1971 में कांग्रेस ने यहां फिर वापसी की. 1977 में इंदिरा विरोधी लहर के बाद कांग्रेस यहां से हार गई और समरेन्द्र कुंडू एक बार फिर से चुनाव जीते.

1980 और 84 में कांग्रेस का परचम इस सीट पर फिर फहराया. 1989 के चुनाव में समरेंद्र कुंडू जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते. 1991 और 96 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई.  अटल-आडवाणी के दौर में इस सीट कमल खिला. 1998, 99 और 2004 में यहां बीजेपी के टिकट पर खारबेला स्वैन चुनाव जीते. 2009 में बीजेडी और बीजेपी के बीच गठबंधन में हुई टूट का फायदा कांग्रेस को मिला और इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर श्रीकांत जेना विजयी रहे. हालांकि 2014 में यहां से बीजेडी के रवीन्द्र कुमार जेना विजयी हुए.

हाल ही में श्रीकांत जेना को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है. हालांकि जेना पिछले साल दिसंबर में ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दे चुके थे. पार्टी से हटाने के बाद श्रीकांत जेना ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक पर माइनिंग घोटाले में शामिल रहने का आरोप लगाया था. श्रीकांत जेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया था और कहा था कि अगर वह राहुल गांधी की पोल खोलेंगे तो वह मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement