scorecardresearch
 

जाखड़ ने बेटे का आरोप किया खारिज, कहा- केजरीवाल से 6 करोड़ में नहीं खरीदा टिकट

पश्चिम दिल्ली समेत दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को मतदान कराया जाना है. पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे ने उदय जाखड़ ने एक पीसी में दावा किया कि उनके पिता ने करीब 3 महीने से ही राजनीति में कदम रखा था. टिकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए.

Advertisement
X
AAP उम्मीदवार बलवीर जाखड़ और उनका बेटा (ANI)
AAP उम्मीदवार बलवीर जाखड़ और उनका बेटा (ANI)

Advertisement

पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर जाखड़ ने अपने बेटे के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता है. उनका कहना है कि उदय जाखड़ जब से पैदा हुआ है, तब से वह मेरे साथ नहीं रहता. वह अपने नाना-नानी के पास रहता है.  

बलवीर जाखड़ ने कहा, 'उदय की मां सिर्फ 1 साल मेरे साथ थीं. मेरा डिवोर्स 2009 में हो गया था. उदय जब से पैदा हुआ है, तब से वह मेरे साथ नहीं रहता. वह अपने नाना-नानी के पास रहता है.' उदय ने आरोप लगाया है कि उनके पिता बलवीर जाखड़ को उम्मीदवार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने 6 करोड़ रुपये लिए थे. बलवीर जाखड़ ने कहा, 'सभी आरोपों की मैं निंदा करता हूं. मेरे अपने बेटे से कभी इस संबंध में बातचीत नहीं हुई. मुश्किल से ही उससे बात हो पाती है.'

Advertisement

पश्चिम दिल्ली समेत दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को मतदान कराया जाना है. पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे ने उदय जाखड़ ने एक पीसी में दावा किया कि उनके पिता ने करीब 3 महीने से ही राजनीति में कदम रखा था. टिकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए.

उदय जाखड़ ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनौती देते कहा, 'वह यह साबित करें कि मेरे पिता पहले से AAP का हिस्सा थे या फिर अन्ना आंदोलन से जुड़े थे. मेरे पिता कुल 3 महीने पहले राजनीति में आए. जबकि इससे पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे.' जाखड़ ने दावा किया कि उनके पिता ने बताया था कि टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो सीधा अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है. मेरे पास ठोस सबूत हैं कि उन्होंने टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 164 प्रत्याशी अपनी किस्मत अज़मा रहे हैं, जिनमें 18 महिलाएं हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो बीजेपी की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम उम्मीदवारों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और पूर्वी दिल्ली से आतिशी शामिल हैं.

Advertisement

सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के 13,819 मतदान केंद्रों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. 70 में से हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र है. इसमें से 17 मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला स्टाफ होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement