जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन ने जीत हासिल की है. उन्होंने जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के राजा ऐजाज अली को करारी मात दी. यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ है, लेकिन पिछले चुनाव में पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस गढ़ में सेंधमारी कर दी थी.
साल 2014 में पीडीपी पहली बार इस सीट को जीतने में कामयाब हुई थी. इस बार बारामूला लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. यहां पर 34.29 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 12 हजार 158 वोटर हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
ये प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में
इस बार बारामूला सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से कांग्रेस के हाजी फारूक अहमद मीर, बीजेपी के मोहम्मद मकबूल वार, नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन और पीडीपी के अब्दुल कय्यूम वानी मैदान में थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार दावेदारी पेश की थी. बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज भी चार बार सांसद रहे थे.
साल 1999 में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अटल बिहारी सरकार को समर्थन दिया था. इससे नाराज होकर सोज ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया और अटल बिहारी सरकार के खिलाफ में वोट किया था. इस कारण 13 महीने की अटल बिहारी सरकार गिर गई थी. 2003 में सोज ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया और वह 2006 में राज्यसभा भेजे गए.
बारामूला सीट का मतलब नेशनल कॉन्फ्रेंस
एक जमाने में बारामूला सीट का मतलब नेशनल कॉन्फ्रेंस होता था, मगर 2014 के चुनाव में पीडीपी ने इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस को बेदखल कर दिया. पीडीपी के मुज्जफर हुसैन बेग ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी शरीफुद्दीन शारिक को करीब 29 हजार वोटों से शिकस्त दी. मुजफ्फर हुसैन को 1.75 लाख और शरीफुद्दीन शारिक को 1.46 लाख वोट मिले थे.
यहां पर तीसरे नंबर पर सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी सलामुद्दीन बजाद को करीब 71 हजार वोट पाकर संतोष करना पड़ा. वहीं श्रीनगर और अनंतनाग सीट की तरह यहां भी बीजेपी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाया. बीजेपी के गुलाम मोहम्मद मीर को सिर्फ 6,558 वोट मिले थे.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान
LIVE 19:00 IST- अब तक के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे आगे चल रही है, जबकि जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस दूसरे स्थान पर है. देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर