scorecardresearch
 

राजस्थान में बेनीवाल से बोतल छीना, टायर मिला चुनाव चिन्ह

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए राजस्थान के विधायक हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
X
 राजस्थान में बेनीवाल से 'बोतल' छीना , टायर बना चुनाव चिन्ह
राजस्थान में बेनीवाल से 'बोतल' छीना , टायर बना चुनाव चिन्ह

Advertisement

राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का चुनाव चिह्न अब टायर होगा. इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव चिन्ह बोतल को गुजरात के राष्ट्रीय पावर पार्टी को आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग के इस फैसले पर बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि हमारे खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर साजिश की जा रही है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा, ''हमारे साथ राजनीतिक साजिश हुई है. विधानसभा चुनाव में हमारे 3 विधायक जीते थे. हमारे हारे हुए उम्मीदवारों को भी वोट मिला था. यही वजह है कि हमारे लोकप्रिय चुनाव चिन्ह बोतल को छीन लिया गया है .बेनीवाल का आरोप है कि जिस राष्ट्रीय पावर पार्टी को यह चिन्ह आवंटित किया गया है उस पार्टी ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. बेनीवाल ने कहा- राष्ट्रीय पावर पार्टी का दावा है कि 2 राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अभी तक उसने चुनाव नहीं लड़ा है. हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग में अपील करेंगे. हालांकि हनुमान बेनीवाल यह नहीं बता पा रहे हैं कि साजिश किसकी है, कांग्रेस की या बीजेपी की है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से गठजोड़ करने की घोषणा की है. बीजेपी राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से नागौर की सीट आरएलपी के लिए छोड़ेगी. इस सीट पर विधायक बेनीवाल खुद चुनाव लड़ेंगे. वैसे हनुमान बेनीवाल का बीजेपी के साथ पुराना नाता रहा है. एक वक्त बेनीवाल बीजेपी में ही हुआ करते थे. साल 2008 में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

2013 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की. राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले बेनीवाल ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई जिसने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. बेनीवाल कुछ दिन पहले तक कांग्रेस तथा तीसरे मोर्चे के दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे.

Advertisement
Advertisement