scorecardresearch
 

Bhilwara Lok Sabha chunav Result 2019: बीजेपी के सुभाष बहेड़िया 6.12 लाख वोटों से जीते

Lok Sabha Chunav Bhilwara Result 2019 राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुभाष चंद्र बहेड़िया 612000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019
Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत राजस्‍थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया है. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया 612000 वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्‍त देने में कामयाब रहे.  इस सीट पर कुल 4 ही प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा.

2019 का जनादेश

भारतीय जनता पार्टी के सुभाष चंद्र बहेड़िया को 938160 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रामपाल शर्मा 326160 वोटों के साथ दूसरे, 17418 वोटों के साथ नोटा तीसरे और बहुजन समाज पार्टी के शिवलाल गुर्जर 15627 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे. बता दें कि इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान हुआ था और मतदान का प्रतिशत 65.51 रहा है.

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनावों में यहां 63 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को 57.09 फीसदी और कांग्रेस को 34.78 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चांदना को 2,46,264 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था. बीजेपी के सुभाष बहेड़िया को 6,30,317 और कांग्रेस के अशोक चांदना को 3,84,053 वोट मिले थे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र ब्राह्मण बहुल इलाका है. यही वजह है कि अब तक हुए 16 चुनाव में 8 बार ब्राह्मण प्रत्याशी ने बाजी मारी है. यह सामान्य सीट है और राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार यहां की जनसंख्या 27,53,390 है जिसका 80.61 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 19.39 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.07 फीसदी अनुसूचित जाति और 10.71 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. अन्य जातियों की बात करें तो भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 3 लाख ब्राह्मण हैं जो कुल आबादी के लगभग 15 फीसदी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 1.5 लाख के करीब गुर्जर मतदाता हैं.

सीट का इतिहास

2019 से पहले इस सीट पर हुए 16 लोकसभा चुनाव में 8 बार ब्राह्मण प्रत्याशी ने बाजी मारी है. यहां की जनता ने 9 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, 1 बार जनता दल और 1 बार बीएलडी के प्रत्याशी को चुनाव में जिताकर संसद भेजा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement