scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को बताया ठग, पूछा- कालाधन वापस लाए

राघोगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या मोदी कालाधन वापस लाए. केवल बाबाजी का ठुल्लू वापस लाए. मोदी सबसे बड़े झूठे हैं.

Advertisement
X
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-ट्विटर)
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को ठग बताया है. राघोगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या मोदी कालाधन वापस लाए. केवल बाबाजी का ठुल्लू वापस लाए. मोदी सबसे बड़े झूठे हैं. उन्होंने (मोदी) चौकीदारों को बदनाम किया है. वे 15 लाख का सूट पहनने वाले चौकीदार हैं.

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी ने बीजेपी संस्थापकों की दुर्गति की है. 23 मई के बाद मोदी, प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहेंगे. बता दें, भोपाल सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. छठवें चरण की यह वीवीआईपी सीट है, जिस पर लड़ाई रोचक होने वाली है.

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर मोदी सरकार के 10 सवाल पूछे थे. उन्होंने लिखा था, 'हर वादे में तेरे एक सपना था, हर वादे में निकला धोखा है, न सपने साकार हुए, न शहर स्मार्ट हुए, न सबको आवास मिले, ना स्वच्छ भारत बना, सफ़ाई बातों में हुई और विकास जुमलों में, आखिर पांच साल में कौन से पैमाने पर पहले से बेहतर हुआ भारत? मोदी जी बताएं.'

Advertisement

दिग्विजय ने कम्प्यूटर बाबा के साथ निकाला रोड शो

आज यानी बुधवार को दिग्विजय सिंह ने साधु संतों के साथ रो़ड शो निकालकर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके साथ कम्प्यूटर बाबा भी नजर आए. यह रोड शो उस वक्त विवाद में आ गया जब पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में भगवा गमछे के साथ तैनात किया गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement