लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों की वोटिंग के बाद अब नतीजों पर सभी की नजर है. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक की धड़कनें तेज हैं. वहीं चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी के समर्थकों में उत्साह है तो वहीं विपक्ष मायूस दिख रहा है.
नतीजों के इंतजार का असर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिख रहा है, 19 मई के बाद से ही बड़े नेताओं की ओर से ट्वीट की संख्या घट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी या अन्य कोई विपक्ष का नेता.
19 मई को मतदान के आखिरी दिन के बाद उस दिन से अब तक यानी करीब दो दिनों में नेताओं के ट्विटर का क्या हाल है. जरा यहां समझें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नेताओं में PM मोदी का नाम सबसे आगे रहता है. चुनावी दिनों में पीएम के ट्विटर अकाउंट से औसतन 4-5 ट्वीट होते थे, किसी दिन तो इनसे भी ज्यादा होते थे. लेकिन 19 मई के बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट करने की रफ्तार थमी है. 19 को उन्होंने अपने अकाउंट से केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें जारी की और उसके बाद सिर्फ कल एक ट्वीट किया जिसमें एक बैठक का जिक्र था.
Had a great interaction with officer trainees of 2018 batch of the Indian Foreign Service. We discussed India’s rising stature in the 21st century and other aspects of foreign policy. Also urged young officers to be at the forefront of adapting to new technologies. pic.twitter.com/uBMVAnDKLe
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
विपक्ष के बड़े नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी इस चुनाव में दर्ज कराई है. राहुल की तरफ से औसत 3-4 ट्वीट रोजाना होते रहे हैं, लेकिन 19 मई के बाद उनके ट्विटर पर सन्नाटा है. उनका आखिरी ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को निशाना साधने वाला था.
From Electoral Bonds & EVMs to manipulating the election schedule, NaMo TV, “Modi’s Army” & now the drama in Kedarnath; the Election Commission’s capitulation before Mr Modi & his gang is obvious to all Indians.
The EC used to be feared & respected. Not anymore.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
चुनाव के दौर में ही प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एंट्री मारी थी. हालांकि वह ट्विटर पर कम एक्टिव रही हैं और उनकी ओर से कम ही ट्वीट किए गए हैं. प्रियंका की ओर से आखिरी ट्वीट 18 मई को किया गया है, जिसमें उन्होंने बुद्ध जयंती के मुद्दे पर गौतम बुद्ध का एक संदेश ट्वीट किया है.
“Hatred does not cease through hatred . Hatred ceases through love. This is an unalterable law.” The Buddha
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 18, 2019
बसपा प्रमुख मायावती
चुनाव के बीच में ही सोशल मीडिया पर एंट्री करने वालीं बसपा प्रमुख मायावती ट्विटर पर काफी मुखर हैं. जब से उनकी एंट्री ट्विटर पर हुई है उनके अधिकतर बयान इसके जरिए ही आए हैं और वह औसतन 5-6 ट्वीट करती हैं. लेकिन 18 मई के बाद मायावती ने कोई ट्वीट नहीं किया है, उनके आखिरी ट्वीट में बुद्ध जयंती का संदेश दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया.
मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध का शान्ति, अहिंसा, करुणा और दया का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शान्ति व सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है, जिसकी आज सख्त जरूरत भी है।
— Mayawati (@Mayawati) May 18, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
चुनाव के दौरान औसतन 4-5 ट्वीट प्रतिदिन करने वाले अमित शाह ने 19 मई के बाद कोई ट्वीट नहीं किया है. उनका आखिरी ट्वीट मतदाताओं से वोट करने की अपील है तो वहीं उन्होंने पीएम मोदी का एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है.
देश को सुरक्षा, विकास और सम्मान सिर्फ एक मजबूत नेतृत्व ही दे सकता है।
हर गरीब को घर, बिजली, पानी, गैस और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ सिर्फ और सिर्फ साफ नीयत से ही संभव है।
मैं अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप विकास को चुने, नये भारत के बढ़ते विश्वास को चुने।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 19, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस दौरान सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहे हैं. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं ईवीएम को लेकर ट्विटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. केजरीवाल लगातार कई ट्वीट को रिट्वीट भी कर रहे हैं.
विजय जी, मेरी हत्या मेरा PSO नहीं, मोदी जी करवाना चाहते हैं। https://t.co/2jCwJPOca8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 20, 2019
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से आखिरी ट्वीट 20 मई को किया गया है, जिसमें उन्होंने एग्जिट पोल के बाद हुई बसपा प्रमुख मायावती के साथ बैठक की तस्वीर ट्वीट की है. अखिलेश ने इस चुनाव में लगातार कई ट्वीट किए हैं, जिसमें बीजेपी पर हमला और अपनी रैलियों की जानकारी शामिल है.
अब अगले क़दम की तैयारी... pic.twitter.com/jrnI4TNoNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2019
राजद नेता तेजस्वी यादव
बिहार के उभरते नेता तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं और ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. बीते दो दिनों में उनकी टाइमलाइन ईवीएम की शिकायतों से भरी हुई हैं.
Visuals and claims of sudden movement of EVMs observed across the north India! Why is it so? Who is transporting these EVMs & Why? What is purpose and objective of this exercise? In order to avoid any confusion & misconception, Election Commission must issue a statement ASAP.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2019
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर