scorecardresearch
 

वोटिंग थमने के बाद कैसा है दिग्गजों के ट्विटर का हाल, कहीं शोर तो कहीं सन्नाटा!

नतीजों के इंतजार का असर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिख रहा है, 19 मई के बाद से ही बड़े नेताओं की ओर से ट्वीट की संख्या घट गई है. फिर चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी या अन्य कोई विपक्ष का नेता.

Advertisement
X
अब नतीजों का इंतजार
अब नतीजों का इंतजार

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों की वोटिंग के बाद अब नतीजों पर सभी की नजर है. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक की धड़कनें तेज हैं. वहीं चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी के समर्थकों में उत्साह है तो वहीं विपक्ष मायूस दिख रहा है.

नतीजों के इंतजार का असर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिख रहा है, 19 मई के बाद से ही बड़े नेताओं की ओर से ट्वीट की संख्या घट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी या अन्य कोई विपक्ष का नेता.

19 मई को मतदान के आखिरी दिन के बाद उस दिन से अब तक यानी करीब दो दिनों में नेताओं के ट्विटर का क्या हाल है. जरा यहां समझें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नेताओं में PM मोदी का नाम सबसे आगे रहता है. चुनावी दिनों में पीएम के ट्विटर अकाउंट से औसतन 4-5 ट्वीट होते थे, किसी दिन तो इनसे भी ज्यादा होते थे. लेकिन 19 मई के बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट करने की रफ्तार थमी है. 19 को उन्होंने अपने अकाउंट से केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें जारी की और उसके बाद सिर्फ कल एक ट्वीट किया जिसमें एक बैठक का जिक्र था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

विपक्ष के बड़े नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी इस चुनाव में दर्ज कराई है. राहुल की तरफ से औसत 3-4 ट्वीट रोजाना होते रहे हैं, लेकिन 19 मई के बाद उनके ट्विटर पर सन्नाटा है. उनका आखिरी ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को निशाना साधने वाला था.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

चुनाव के दौर में ही प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एंट्री मारी थी. हालांकि वह ट्विटर पर कम एक्टिव रही हैं और उनकी ओर से कम ही ट्वीट किए गए हैं. प्रियंका की ओर से आखिरी ट्वीट 18 मई को किया गया है, जिसमें उन्होंने बुद्ध जयंती के मुद्दे पर गौतम बुद्ध का एक संदेश ट्वीट किया है.

Advertisement

बसपा प्रमुख मायावती

चुनाव के बीच में ही सोशल मीडिया पर एंट्री करने वालीं बसपा प्रमुख मायावती ट्विटर पर काफी मुखर हैं. जब से उनकी एंट्री ट्विटर पर हुई है उनके अधिकतर बयान इसके जरिए ही आए हैं और वह औसतन 5-6 ट्वीट करती हैं. लेकिन 18 मई के बाद मायावती ने कोई ट्वीट नहीं किया है, उनके आखिरी ट्वीट में बुद्ध जयंती का संदेश दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

चुनाव के दौरान औसतन 4-5 ट्वीट प्रतिदिन करने वाले अमित शाह ने 19 मई के बाद कोई ट्वीट नहीं किया है. उनका आखिरी ट्वीट मतदाताओं से वोट करने की अपील है तो वहीं उन्होंने पीएम मोदी का एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस दौरान सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहे हैं. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं ईवीएम को लेकर ट्विटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. केजरीवाल लगातार कई ट्वीट को रिट्वीट भी कर रहे हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से आखिरी ट्वीट 20 मई को किया गया है, जिसमें उन्होंने एग्जिट पोल के बाद हुई बसपा प्रमुख मायावती के साथ बैठक की तस्वीर ट्वीट की है. अखिलेश ने इस चुनाव में लगातार कई ट्वीट किए हैं, जिसमें बीजेपी पर हमला और अपनी रैलियों की जानकारी शामिल है.

राजद नेता तेजस्वी यादव

बिहार के उभरते नेता तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं और ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं. बीते दो दिनों में उनकी टाइमलाइन ईवीएम की शिकायतों से भरी हुई हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement