scorecardresearch
 

Lok Sabha Election: जानें, बिहार-झारखंड की सीटों पर कब होगी वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव की वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा जबकि सातवां और अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा. इन चुनावों में राज्य के कुल 7.06 करोड़ मतदाता 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी जबकि झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरण में वोट डाले जाएंगे. देशभर की लोकसभा सीटों के नतीजे 23 मई को आने हैं और पूरे देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा.

बिहार में लोकसभा चुनाव की वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा जबकि सातवां और अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा. इन चुनावों में राज्य के कुल 7.06 करोड़ मतदाता 72,723 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

बिहार में 7 चरणों में वोटिंग

पहले चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा जबकि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होगा. झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा जबकि दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर के निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान संपन्न होगा.

Advertisement

पांचवें चरण के अतंर्गत बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान संपन्न होगा. छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होगा.

नीतीश के क्षेत्र में 19 मई को मतदान

हाई प्रोफाइल पटना साहिब के निर्वाचन क्षेत्र के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट में 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा. आम चुनाव के साथ रोहतास जिला के डेहरी विधानसभा क्षेत्र और नवादा विधानसभा क्षेत्रों में भी उप-चुनाव संपन्न होंगे.

नवादा विधानसभा सीट आरजेडी विधायक राज बल्लभ यादव और डेहरी विधानसभा सीट इसी दल के विधायक इलियास हुसैन के दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हो गई हैं.

झारखंड में 4 चरणों में वोटिंग

वहीं, झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले, दूसरे चौथे चरण में झारखंड की किसी भी लोकसभा सीट पर वोटिंग नहीं होगी. यहां 29 अप्रैल के चौथे चरण में लोहरदगा, चतरा, पलामू में वोट डाले जाएंगे. पांचवे चरण में कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग वोट पड़ेंगे. छठे चरण में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम में वोट डाले जाएंगे जबकि सातवें और अंतिम चरण में गोड्ढा, दुमका,  राजमहल में वोट डाले जाने हैं. राज्य की 14 में 5 सीट अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement