scorecardresearch
 

नीतीश का महागठबंधन पर निशाना, सेवा हमारा धर्म, कुछ लोगों की सिर्फ मेवा में रुचि

पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग कोई काम नहीं करते हैं, सत्ता में आकर धन कमाते हैं, गांधी जी ने इसे सामाजिक पाप बताया था. नीतीश कुमार ने कहा कि गांधीजी ने 7 सामाजिक पापों का जिक्र किया था, इन पापों को स्कूल और सरकारी दफ्तरों में लिखवा रहे हैं, ताकि आज की पीढ़ी को इसका ज्ञान हो और वो जागरूक हो सकें.

Advertisement
X
3 मार्च को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश कुमार, फोटो-Twitter/NitishKumar
3 मार्च को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश कुमार, फोटो-Twitter/NitishKumar

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से अपील की है कि अगले लोकसभा चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुनने के दौरान संजीदगी से काम लें. पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जनता से कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए को मिलनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि आप ऐसी सरकार चुनें जिसकी रुचि सेवा में हो ना कि मेवा खाने में.

नीतीश ने महागठबंधन के नेताओं पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग कोई काम नहीं करते हैं, सत्ता में आकर धन कमाते हैं, गांधी जी ने इस सामाजिक पाप बताया था. नीतीश कुमार ने कहा कि गांधीजी ने 7 सामाजिक पापों का जिक्र किया था, इन पापों को स्कूल और सरकारी दफ्तरों में लिखवा रहे हैं, ताकि आज की पीढ़ी को इसका ज्ञान हो और वो जागरूक हो सके.

Advertisement

नीतीश ने कहा, "लोगों की सेवा हमारा धर्म है...बाकी देख लीजिए...तरह तरह की बात करते हैं, सेवा में रुचि नहीं हैं मेवा में रुचि है, जितना मेवा ग्रहण करते हैं उतना खुश होते हैं"

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के विकास को गति देने के लिए वे उनका धन्यवाद देना चाहते हैं. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग राज्य में कटुता और नफरत की भावना फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के चक्कर में नहीं पड़ना है. नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि संकल्प रैली में हम ये संकल्प लेते हैं कि सेवा करना हमारा संकल्प है, महिलाओं की सेवा करना, गरीबों की सेवा करनी है.

नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह को याद किया. नीतीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को जिस तरह साठ घंटे के अंदर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा इसके लिए वह पीएम को बधाई देते हैं और अभिनंदन का अभिनंदन करते हैं.

Advertisement
Advertisement