पटना में संकल्प रैली के बाद जनता दल यू ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई है. चुनाव से ठीक पहले हो रही इस अति महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार करेगी. इस बैठक के बाद ये भी तय हो सकता है कि जनता दल यू किन किन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में आयोजित इस कार्यकारणी की बैठक में कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार हो सकता हैं. एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया हैं. बीजेपी और जनता दल यू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो लोकजनशक्ति पार्टी को 6 सीट पर उम्मीदवार उतारना हैं. लेकिन ये सीटें कौन सी होगीं? इस पर सहमति तो लगभग बन चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला अभी तक नहीं हुआ है. इस बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.
पटना में 20 जनवरी को हुई बैठक जनता दल यू के बैठक में यह तय किया गया था कि पार्टी लक्ष्यदीप में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी, लेकिन साथ में ये भी कहा गया था कि राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में कुछ और राज्यों में उम्मीदवार उतारने पर विचार हो सकता हैं.
उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी की अनुशंसा पर भी विचार किया जा सकता है. पार्टी अपने घोषणा पत्र को लेकर इस बैठक में गंभीर चर्चा करेगी. कुल मिलाकर आचार संहिता लागू होने के पहले हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में जनता दल यू कई और मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय सामने लेकर आएगी.