लोकसभा चुनाव 2019 के तहत राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया है. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 264081 वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्त देने में कामयाब रहे. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा.
2019 का जनादेश
इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन राम मेघवाल 657743 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के मदन गोपाल 393662 वोटों के साथ दूसरे, 13510 वोटों के साथ नोटा तीसरे और बीएसपी के भैराराम 11412 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं. बता दें कि इस सीट पर पांचवें चरण के तहत 6 मई को मतदान हुआ था और मतदान का प्रतिशत 59.24 रहा है.
2014 का चुनाव
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बीकानेर सीट पर 2014 के आम चुनावों में 58.4 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के शंकर पन्नू को 3,08,079 मतों के भारी अंतर से हराते हुए लगातार दूसरी बार इस सीट पर कब्जा जमाया था. अर्जुनराम मेघवाल को 5,84,932 मिले थे जबकि शंकर पन्नू को 2,76,853 वोट मिले थे. मेघवाल को मोदी कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था.
सामाजिक ताना-बाना
बीकानेर में हिंदू आबादी 78 फीसदी और मुस्लिम आबादी 15 फीसदी है. पिछले चुनावों के ट्रेंड पर नजर डालें तो बीकानेर में राजपूत, ब्राह्मण बीजेपी के समर्थक रहे हैं, जबकि जाट, मुस्लिम और दलित कांग्रेस का समर्थन करते आए हैं. 2008 के परिसीमन से पहले इस सीट पर जाटों का दबदबा था लेकिन नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट इस लोकसभा क्षेत्र से बाहर होने के बाद यहां दलितों की आबादी ज्यादा हो गई है.
सीट का इतिहास
परिसीमन के बाद से यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले 3 लोकसभा चुनाव से बीकानेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. 2019 से पहले बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल इस सीट पर लगातार दो बार जीत चुके हैं. साल 2004 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर फिल्मस्टार धर्मेंद्र बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2019 से पहले बीकानेर में 16 लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें 6 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, 1 बार भारतीय लोकदल, 1 बार सीपीएम और 4 बार निर्दलीय का कब्जा रहा. 1957 से 1971 तक इस सीट पर महाराजा करनी सिंह 4 बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सांसद रहें.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर