scorecardresearch
 

योगी के मंत्री राजभर बोले- नून रोटी खाएंगे, बीजेपी को हराएंगे

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नून रोटी खाएंगे बीजेपी को हराएंगे.

Advertisement
X
 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नून रोटी खाएंगे बीजेपी को हराएंगे.

चंदौली के सकलडीहा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में ओमप्रकाश राजभर ने यह बात कही. आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को उतारे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सूरज को दीपक दिखाने के समान है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी पूर्वांचल की 30 में से सिर्फ 3 सीट ही जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर पूर्वांचल में तीन से ज्यादा सीट जीत गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

कार्यकर्ताओं को भोजपुरी में संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'कौनो एक ठो गाना गाया है, नून रोटी खाएंगे. नून रोटी खाएंगे बीजेपी को हराएंगे. सब लोग बोला तब मजा आई. नून रोटी खाएंगे, बीजेपी को हराएंगे.' उन्होंने कहा, 'निरहुआ आकर लड़ रहा है अखिलेश जी के सामने. पता नहीं भाजपा को क्या हो गया है. अरे सूरज के सामने दीपक दिखाने की जरूरत है. अब बताइए क्या हाल होगा कुछ कर पाएगा वह. हम तो कहे कि निरहुआ को लेकर मत घूमो. बे बे चिल्लाने से कुछ नहीं होगा. हम तो कह रहे हैं कि पूर्वांचल में 30 सीटों में सिर्फ 3 सीटें जीतेंगे. अगर चौथी सीट जीत गए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.'

Advertisement

बताते चलें कि बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से अलग होकर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कहा जा रहा था कि बीजेपी लोकसभा चुनाव तक राजभर को मना लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि प्रत्याशी खड़ा करने के ऐलान के बाद भी बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement